इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, प्यार और शादी... फिर पत्नी पर हुआ शक, पति ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

    15 अक्टूबर की शाम पीड़िता की लाश मारगोंडानहल्ली स्थित अपार्टमेंट के बाथरूम में मिली. पति ने दावा किया कि पत्नी की मौत वॉटर हीटर से बिजली का झटका लगने के कारण हुई है.

    Bangalore man arrested for killing wife he met on Instagram
    Image Source: Freepik

    बेंगलुरु से सामने आई एक चौंकाने वाली घटना में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे हादसा साबित करने की कोशिश की. यह मामला न केवल रिश्तों में भरोसे की डोर टूटने का उदाहरण है, बल्कि डिजिटल दौर में बनने वाले संबंधों की जटिलताओं को भी उजागर करता है.

    इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात

    आरोपी, जो बेंगलुरु के विजयनगर इलाके का रहने वाला है, उसकी उम्र 32 साल बताई गई है. उसने पीड़िता से इंस्टाग्राम पर संपर्क साधा और दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई. करीब 9 महीने पहले दोनों ने शादी कर ली थी. महिला की यह दूसरी शादी थी और उसकी पहली शादी से एक 15 साल की बेटी भी है.

    बाथरूम में मिली लाश, पति ने बताया हादसा

    15 अक्टूबर की शाम पीड़िता की लाश मारगोंडानहल्ली स्थित अपार्टमेंट के बाथरूम में मिली. पति ने दावा किया कि पत्नी की मौत वॉटर हीटर से बिजली का झटका लगने के कारण हुई है. शुरुआत में यह मामला एक सामान्य दुर्घटना जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन जल्द ही परतें खुलने लगीं.

    बेटी की गवाही से पलटा केस

    पुलिस को मामला तब संदिग्ध लगा जब पीड़िता की 15 वर्षीय बेटी ने पूछताछ में बताया कि घटना से एक दिन पहले मां और सौतेले पिता के बीच झगड़ा हुआ था. साथ ही उसने यह भी बताया कि जब वह घर लौटी तो बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद था. इस गवाही ने पुलिस को शक की दिशा में सोचने पर मजबूर कर दिया.

    पुलिस पूछताछ में किया गुनाह कबूल

    पीड़िता की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने 16 अक्टूबर को आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसे पत्नी पर बेवफाई का शक था और इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. वह इसे एक सामान्य दुर्घटना की तरह दिखाना चाहता था, इसलिए बिजली के झटके की कहानी बनाई.

    अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

    हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी को 17 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है, और यह मामला रिश्तों में बढ़ते अविश्वास और सोशल मीडिया के ज़रिए बनने वाले रिश्तों की गंभीरता पर सवाल उठाता है.

    ये भी पढ़ें: शादी को हुए थे केवल 5 महीने, पत्नी ने कर दी तलाक की बात, भड़के पति ने किया कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे दंग