थानेदार की कुर्सी पर बैठकर युवक ने बनाई इंस्टा रील, वायरल होते ही पुलिस ने दबोचा, अवैध हथियार भी हुए बरामद

    Begusarai Viral Reel: बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना परिसर से एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर इंस्टाग्राम रील बनाता नजर आ रहा है.

    youth made an Insta reel sitting on the chair of police officer arrested with weapon in Begusarai
    Image Source: Social Media

    Begusarai Viral Reel: बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना परिसर से एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर इंस्टाग्राम रील बनाता नजर आ रहा है. यह वारदात थाना के चेंबर के अंदर हुई, जहां पुलिस की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर युवक ने यह सब किया. इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है.

    तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई

    इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बलिया की डीएसपी नेहा कुमारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में कुल तीन युवकों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार (दोनों अलग-अलग), और दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है. पहला अभिषेक कुमार चौकी गांव का निवासी है और अरविंद कुमार सिंह का पुत्र है. दूसरा अभिषेक कुमार खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव से है, जबकि दुर्गेश कुमार बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव के रहने वाले हैं.

    हथियार और मोबाइल फोन बरामद

    पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक, चार मोबाइल फोन और एक रॉड बरामद किया है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि जब थाना अध्यक्ष वहां मौजूद नहीं था, तब युवकों ने मौका पाकर वीडियो शूट किया. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे किसी काम से थाना आए थे, लेकिन मौके का फायदा उठाकर उन्होंने यह वीडियो बना लिया.

    युवकों द्वारा थाना के अंदर इस तरह की हरकत करना न केवल प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है, बल्कि पुलिस की विश्वसनीयता को भी प्रभावित करता है. वायरल हुए वीडियो ने इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

    पुलिस ने दिया कड़ा संदेश

    बलिया डीएसपी ने साफ किया है कि कोई भी इस तरह के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि कानून के प्रति सम्मान और अनुशासन हर किसी का दायित्व है. भविष्य में ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी और सख्ती बरती जाएगी.

    ये भी पढ़ें: '10 दिन में जान से मार देंगे..', बिहार के इस नेता को बिश्नोई गैंग की धमकी, ये काम न करने की दी चेतावनी