Bihar News: बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. हर दल रणनीति में जुटा है, लेकिन इस बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को मिली धमकी ने राज्य की राजनीति में सनसनी फैला दी है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली धमकी
उपेंद्र कुशवाहा को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और 10 दिन का अल्टीमेटम दिया कि इस दौरान वह कुशवाहा की हत्या करेगा. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है.
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
धमकी मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. कुशवाहा ने पुलिस और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने लिखा कि आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर 916305129156 और 919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए. इसके साथ ही मोबाइल नंबर 917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई.
उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि SSP पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य हैं. इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है.
आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर 916305129156 और 919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर 917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो…
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) June 19, 2025
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
यह कोई पहला मामला नहीं है जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर किसी को धमकी दी गई हो. इससे पहले गाजियाबाद में कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर को भी इसी नाम पर धमकी मिली थी. बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों में इस गैंग के नाम से डर फैलाकर रंगदारी वसूली और धमकी देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'बाबासाहेब को मोदी अपने दिल में रखता है और RJD पैरों में...' लालू की वायरल तस्वीर पर बोले पीएम मोदी