MP News: अब गरीब और मेहनती छात्रों को पढ़ाई बीच में छोड़ने की मजबूरी नहीं झेलनी पड़ेगी. मध्य प्रदेश सरकार ने उन होनहार विद्यार्थियों के लिए बड़ा कदम उठाया है जो आर्थिक तंगी के चलते आगे की पढ़ाई का सपना नहीं देख पाते. राज्य सरकार की “मेधावी छात्र योजना” और अन्य शैक्षणिक योजनाओं की मदद से अब छात्र महज 10 रुपये में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं.
शिक्षा में अवसर, सिर्फ 10 रुपए में एडमिशन
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस योजना में छात्रों से सिर्फ 10 रुपये बतौर प्रवेश शुल्क लिया जाता है. बाकी की संपूर्ण फीस चाहे वह 2000 रुपये सालाना हो या 3000 रुपयेराज्य सरकार स्वयं वहन करती है. इससे गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता और छात्र बिना किसी वित्तीय दबाव के उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.
कौन हैं पात्र?
सागर संभाग की सबसे बड़ी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी के अनुसार, यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास की हो.
एमपी बोर्ड के छात्र: 70% या उससे अधिक अंक
सीबीएसई बोर्ड के छात्र: 85% या उससे अधिक अंक
ऐसे छात्र “मेधावी छात्र योजना”, “संबल योजना”, और “मुख्यमंत्री बाल कल्याण कोविड योजना” के तहत लाभ ले सकते हैं. योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रोत्साहित करना है.
एडमिशन प्रक्रिया शुरू
मध्य प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले चरण की मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है और अब 13 जून से दूसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिन विद्यार्थियों ने पहले आवेदन नहीं किया था या पैसों की कमी के कारण हिचक रहे थे, अब उनके पास सुनहरा मौका है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की आई मौज, मोहन सरकार ने बढ़ाई सैलरी, जानिए कब से मिलेगा लाभ