UP में शुभांशु शुक्ला के नाम पर शुरू होगी स्कॉलरशिप योजना, इन छात्रों को मिलेगा लाभ, CM योगी की घोषणा

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए उनके नाम पर शुभांशु शुक्ला स्कॉलरशिप योजना शुरू करने की घोषणा की. 

    Yogi Government to Launch Scholarship Scheme Named Captain Shubhanshu Shukla
    Image Source: Social Media

    UP News: लखनऊ के लोकभवन में एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का जोरदार अभिनंदन हुआ. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए उनके नाम पर शुभांशु शुक्ला स्कॉलरशिप योजना शुरू करने की घोषणा की. 

    कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि से देश का सम्मान बढ़ा है और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की ताकत को दुनिया ने देखा है. उन्होंने कहा कि चार दशक बाद भारत के अपने किसी सदस्य को अंतरिक्ष में जाने का अवसर उपलब्ध हुआ. यह हमारा सौभाग्य है कि यह अवसर लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिला. सीएम योगी ने कहा मुझे प्रसन्नता इस बात की है कि आज से तीन वर्ष, 4 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के अन्दर स्पेस टेक्नोलॉजी पर, किसी भी विश्वविद्यालय में और किसी भी हमारे संस्थान में कोई भी पाठ्यक्रम नहीं था. उसका कोई सिलेबस नहीं था, कोई डिग्री, कोई डिप्लोमा, कोई सर्टिफिकेट कोर्सेज नहीं थे.

    "2000 से ज़्यादा सेल्फी ले चुका हूं"

    इस कार्यक्रम के दौरान शुभांशु शुक्ला ने कहा कि आज जब से लखनऊ आया हूं तब से 2000 से ज्यादा सेल्फी ली हैं. वास्तव में जब कहते हैं कि मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हूँ, उसे आज महसूस किया. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक एक्साइटमेंट और उत्साह देखा. इस बार का स्पेस डे खास था और जो सीएम ने कहा कि आने वाले समय में लोग इसरो की बात करेंगे, वो बिल्कुल दिखता है.

    इसरो अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

    वहीं इस कार्यक्रम में इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन कहते हैं, "शुभांशु शुक्ला गए और वापस आए और उन्होंने एक उत्कृष्ट कार्य किया है. इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं गगनयान के सभी चार अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई दूं. बेशक, केवल एक ही व्यक्ति को उड़ान भरने का अवसर मिला था और वह ऐसा करने के लिए भाग्यशाली था. इसलिए मैं सबसे पहले शुभाशुं शुक्ला को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं."

    ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, पत्नी को लेकर कही ऐसी बात कि तालियों से गूंज उठा हॉल