Year Ender 2025: साल 2025 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए भावुक और दुखद रहा. फिल्मी गलियारों में कई दिग्गज कलाकारों का निधन हुआ, जिन्होंने न केवल अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमिट छाप छोड़ी. इस साल कई ऐसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
धर्मेंद्र – वीरू ने कहा अलविदा
भारतीय सिनेमा के वेटरन अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कहा. बॉलीवुड में लगभग 65 साल का लंबा करियर रखने वाले धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और "ही-मैन" की भूमिका से लेकर रोमांटिक और कॉमिक रोल तक हर तरह की भूमिकाओं को निभाया. अपने समय में उन्होंने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर की और फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई.

मनोज कुमार – देशभक्ति के मशाल
देशभक्ति की फिल्मों के लिए प्रसिद्ध मनोज कुमार ने 4 अप्रैल 2025 को 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मनोज कुमार ने ‘Upkar’, ‘Rakhi’, ‘Purab Aur Paschim’ जैसी फिल्मों में देशभक्ति और सामाजिक संदेश को लोगों तक पहुंचाया. उनके अभिनय की शैली और देशभक्ति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक अलग स्थान दिलाया.

गोवर्धन असरानी – जेलर का यादगार किरदार
‘शोले’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में जेलर का किरदार निभाने वाले गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर 2025 को 84 साल की उम्र में निधन हो गया. गोवर्धन असरानी ने चरित्र अभिनेताओं में अपनी खास पहचान बनाई और छोटे लेकिन यादगार रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

सुलक्षणा पंडित – खूबसूरती और अभिनय का संगम
सुलक्षणा पंडित 6 नवंबर 2025 को 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते दुनिया से विदा हो गईं. उन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए खास पहचान बनाई. उनके अभिनय में गहराई और सहजता दर्शकों को आज भी याद है.

सतीश शाह – कॉमिक अंदाज के जादूगर
कॉमिक किरदारों में जान डालने वाले सतीश शाह का निधन 25 अक्टूबर 2025 को 74 साल की उम्र में हुआ. लंबे समय तक टेलीविजन और फिल्मों में सक्रिय रहे सतीश शाह ने हास्य और मनोरंजन के जरिए दर्शकों को बेहद खुश किया. उनके निधन से इंडस्ट्री में खालीपन सा महसूस हो रहा है.

पंकज धीर – महाभारत के कर्ण
टीवी और फिल्मों में अभिनय कर चुके पंकज धीर का निधन 9 नवंबर 2025 को हुआ. 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले पंकज धीर ने महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर भारतीय टीवी इतिहास में अमिट छाप छोड़ी.

अच्युत पोद्दार – बड़े पर्दे के अभिनेता
‘थ्री इडियट्स’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अच्युत पोद्दार का 18 अगस्त 2025 को 90 साल की उम्र में निधन हुआ. फिल्मों और थिएटर दोनों में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया.

मुकुल देव – शानदार करियर का अंत
मुकुल देव ने अपनी फिल्मों और टीवी शोज में बेहतरीन अभिनय के जरिए फैंस का ध्यान आकर्षित किया. लंबी बीमारी के बाद 23 मई 2025 को 54 साल की उम्र में उनका निधन हुआ.

शेफाली जरीवाला – कांटा लगा गर्ल
42 साल की उम्र में 27 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट से शेफाली जरीवाला का निधन हुआ. वह अपने समय की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं और ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से प्रसिद्ध थीं.

कामिनी कौशल – धर्मेंद्र की पहली हीरोइन
कामिनी कौशल का निधन 14 नवंबर 2025 को हुआ. 98 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा. वह कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी थीं और ही-मैन धर्मेंद्र की पहली हीरोइन थीं.

साल 2025 ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को इन दिग्गजों के जाने का गहरा दुख दिया. उनके योगदान और कला की वजह से उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. फैंस और इंडस्ट्री के लिए यह साल भावुक और चुनौतीपूर्ण रहा.