2 डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर के साथ Xiaomi ने लॉन्च किया ये धांसू फोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    Xiaomi 17 Series: शाओमी ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 17 को चीन में लॉन्च कर दिया है, जिसमें तीन मॉडल Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल हैं.

    Xiaomi 17 series launched with Snapdragon 8 Elite Gen 5 check price specs and features
    Image Source: Social Media

    Xiaomi 17 Series: शाओमी ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 17 को चीन में लॉन्च कर दिया है, जिसमें तीन मॉडल Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल हैं. यह सीरीज सबसे नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ पेश की गई है, जो दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी लाइफ का भरोसा देती है. आइए विस्तार से जानते हैं इन स्मार्टफोन की खूबियां, कीमत और फीचर्स.

    Xiaomi 17 सीरीज का शानदार आगाज

    शाओमी ने अपनी सबसे लेटेस्ट Xiaomi 17 सीरीज के तहत तीन अलग-अलग वेरिएंट पेश किए हैं, जो प्रदर्शन और फीचर्स के मामले में प्रीमियम हैं. इस बार कंपनी ने इन सभी मॉडल्स में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो बाजार में मौजूद किसी भी प्रोसेसर से तेज़ और एफिशिएंट है.

    Xiaomi 17 Pro Max 

    Xiaomi 17 Pro Max में 6.9 इंच का बड़ा 2K डिस्प्ले है, साथ ही इसमें बैक पर सेकेंडरी M10 स्क्रीन भी दी गई है, जो अलार्म, AI पोर्ट्रेट और कैमरा प्रीव्यू जैसे स्मार्ट फीचर्स को सपोर्ट करती है. Leica ट्यून किया गया 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए वरदान साबित होगा. 7,500mAh की बड़ी बैटरी और 100W वायर्ड के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए तैयार करती है. इसकी कीमत 74,700 रुपये से शुरू होती है.

    Xiaomi 17 Pro 

    6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ Xiaomi 17 Pro भी सेकेंडरी M10 स्क्रीन के साथ आता है. Leica के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP के मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो सेंसर शामिल हैं, जो हर शॉट को शानदार बनाते हैं. 6,300mAh की बैटरी और तेज चार्जिंग सपोर्ट इसे लंबे गेमिंग और मल्टीटास्किंग सत्र के लिए उपयुक्त बनाते हैं. इसकी कीमत 62,300 रुपये से शुरू होती है.

    स्मार्ट परफॉर्मेंस का बेहतर विकल्प

    Xiaomi 17 में 6.3 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स की ब्राइटनेस देती है. Leica ट्यून वाला 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 7,000mAh की बैटरी इस फोन को कमाल का विकल्प बनाती है. Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर इसे तेज़ और स्मूथ बनाता है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 56,000 रुपये है.

    कीमतें और वेरिएंट्स

    Xiaomi 17 सीरीज के तीनों मॉडल अलग-अलग RAM और स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हैं. Pro Max मॉडल में 12GB से 16GB RAM और 512GB से 1TB स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं, जबकि 17 Pro और 17 मॉडल में भी समान विकल्प मौजूद हैं. कुल मिलाकर यह सीरीज प्रीमियम फीचर्स और ताकतवर हार्डवेयर के साथ बाजार में धमाल मचाने को तैयार है.

    ये भी पढ़ें: BSNL की 4G सर्विस हुई लॉन्च, 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को मिल रहे हैं ये जबरदस्त फायदे, जानें सब कुछ