भारत में 47% तक सस्ते हुए X के सब्सक्रिप्शन प्लान, अब इतने पैसे में मिलेगा प्रीमियम अनुभव

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में 47% तक की कटौती की है.

    X subscription plans become cheaper in India
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में 47% तक की कटौती की है. यह पहली बार है जब कंपनी ने अपने सभी तीन प्लान बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम की कीमतों में बदलाव किया है.

    बेसिक प्लान अब ₹170 में उपलब्ध

    • X का मंथली बेसिक प्लान, जो पहले ₹244 में था, अब ₹170 में मिलेगा.
    • वहीं, इसका ईयरली वर्जन ₹2,591 की जगह अब ₹1,700 में उपलब्ध है.
    • इसका मतलब है कि बेसिक प्लान में लगभग 30% की कमी की गई है.

    प्रीमियम प्लान अब ₹470 में मिलेगा

    • मोबाइल ऐप के लिए X का मंथली प्रीमियम प्लान अब ₹900 से घटकर ₹470 हो गया है.
    • वेब पर यह प्लान ₹650 की जगह अब ₹427 में मिल रहा है.
    • कुल मिलाकर इस प्लान की कीमत में 34% से 47% तक की कमी आई है.

    प्रीमियम प्लान अब ₹3,000 में उपलब्ध

    • X का मोबाइल ऐप प्रीमियम प्लान पहले ₹5,130 में उपलब्ध था, जो अब ₹3,000 में मिल रहा है.
    • iOS यूज़र्स के लिए यह कीमत अभी भी ₹5,000 बनी हुई है.
    • वहीं, वेब पर यह प्लान ₹3,470 की बजाय अब ₹2,570 में मिलेगा.
    • यानी इस प्लान में भी 26% से 42% तक की छूट दी गई है.

    X के सब्सक्रिप्शन प्लान में क्या मिलता है?

    बेसिक प्लान:

    • पोस्ट एडिट करने की सुविधा
    • लॉन्ग पोस्ट और वीडियो अपलोड का ऑप्शन
    • रिप्लाई में प्राथमिकता
    • टेक्स्ट फॉर्मेटिंग
    • ऐप कस्टमाइजेशन के फीचर्स

    प्रीमियम प्लान:

    • एक्स प्रो और एनालिटिक्स जैसे क्रिएटर टूल्स
    • मीडिया स्टूडियो
    • ब्लू चेकमार्क
    • कम विज्ञापन
    • AI फीचर Grok के लिए बढ़ा हुआ एक्सेस

    प्रीमियम प्लान:

    • पूरी तरह एड-फ्री अनुभव
    • सबसे ज़्यादा रिप्लाई बूस्ट
    • आर्टिकल लिखने की सुविधा
    • रडार और रियल-टाइम ट्रेंड्स तक एक्सेस

    कीमतों में कटौती का कारण क्या है?

    Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी X ने भारत जैसे विशाल इंटरनेट यूज़र बेस वाले देश में अधिक सब्सक्राइबर जोड़ने के मकसद से यह कदम उठाया है.

    मोबाइल ऐप पर प्लान महंगे होने की वजह है — गूगल और ऐपल के इन-ऐप कमीशन, जिसे कंपनी यूज़र्स से वसूलती है.

    रेवेन्यू मॉडल में बदलाव की कोशिश

    एलन मस्क X के रेवेन्यू को केवल विज्ञापन पर निर्भर रखने के बजाय सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल की ओर ले जाना चाहते हैं. हालांकि अब भी कंपनी की कमाई का बड़ा हिस्सा ऐड से ही आता है.

    एप इंटेलिजेंस फर्म AppFigures के अनुसार, दिसंबर 2024 तक X ने मोबाइल ऐप के जरिए इन-ऐप खरीदारी से करीब $16.5 मिलियन (लगभग ₹142 करोड़) की कमाई की.

    X सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कब हुई थी?

    X ने भारत में फरवरी 2023 में अपना ट्विटर ब्लू (अब X सब्सक्रिप्शन) लॉन्च किया था. पिछले एक साल में कंपनी ने प्रीमियम प्लान की कीमतें दो बार बढ़ाई थीं. अब पहली बार, इसमें बड़ी कटौती देखने को मिली है.

    यह घोषणा उस वक्त हुई है जब मस्क की AI कंपनी xAI ने अपना नया मॉडल Grok 4 लॉन्च किया है. मार्च 2025 में xAI ने X को 33 बिलियन डॉलर की ऑल-स्टॉक डील के जरिए अधिग्रहित किया था.

    ये भी पढ़ें- 60 सेकंड में 6 राउंड फायर, 45KM मारक क्षमता... भारत ने बनाया स्वदेशी MGS, टेंशन में चीन-पाकिस्तान!