Hulk Hogan Story: रेसलिंग की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है. WWE के दिग्गज सुपरस्टार और पॉप कल्चर आइकन हल्क होगन का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 71 वर्षीय होगन, जिनका असली नाम टेरी जीन बोलेओ था, महज एक रेसलर नहीं थे, वे वो शख्स थे जिन्होंने रेसलिंग को अमेरिका के ड्रॉइंग रूम तक पहुंचाया, उसे ग्लैमर और ग्लोरी से जोड़ा और उसे एक जनांदोलन बना दिया.
11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में जन्मे हल्क होगन का जीवन किसी सिनेमाई स्क्रिप्ट से कम नहीं था. फ्लोरिडा की गलियों में बड़े हुए होगन ने संगीत से अपने करियर की शुरुआत की. उन्हें रॉक म्यूजिक से बेहद लगाव था और उन्होंने ‘Ruckus’ नामक एक बैंड में बास गिटार बजाया. छोटे-छोटे क्लबों में परफॉर्म करने वाले इस युवक की किस्मत तब बदली जब मशहूर रेसलर Brisco Brothers ने उसकी कद-काठी को देखकर कहा, “तुम रेसलिंग के लिए बने हो.” और यहीं से उस कहानी की शुरुआत हुई जो आने वाले दशकों में WWE की सबसे बड़ी कहानियों में शामिल होने वाली थी.
1977 में रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू की
1977 में जापानी ट्रेनर हिरो मात्सुदा से उन्होंने पेशेवर रेसलिंग की ट्रेनिंग ली और 1979 में रिंग में डेब्यू किया. शुरुआत में उन्हें “The Super Destroyer” के नाम से जाना गया, लेकिन एक टीवी शो में होस्ट ने उनकी मसल्स देखकर उन्हें हल्क (Incredible Hulk) से बड़ा कह दिया. और यहीं से जन्म हुआ नाम का- Hulk Hogan.
1980 के दशक में WWF (अब WWE) को जब ग्लोबल पहचान की ज़रूरत थी, तब होगन उसका चेहरा बने. 1984 में उन्होंने ‘Hulkamania’ की शुरुआत की और देखते ही देखते उनका नाम बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर दिल में बस गया. WrestleMania 3 में उन्होंने Andre the Giant को जब बॉडी स्लैम किया, तो वह क्षण इतिहास में अमर हो गया. यह सिर्फ एक मैच नहीं था, यह रेसलिंग की कल्पना और परिभाषा को बदलने वाला पल था.
रिंग के बाहर भी काफी लोकप्रियता
होगन की लोकप्रियता केवल रिंग तक सीमित नहीं रही. उन्होंने रियलिटी शो ‘Hogan Knows Best’ के ज़रिए टीवी पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं और कई हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए. वह एक ऐसे सुपरस्टार थे जिन्होंने रेसलिंग को सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि मनोरंजन का एक फॉर्मेट बना दिया. हालांकि, उनकी ज़िंदगी विवादों से अछूती नहीं रही. 2012 में एक प्राइवेट वीडियो लीक होने और उसमें नस्लभेदी भाषा के इस्तेमाल के चलते उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा. गॉकर मीडिया पर उन्होंने मानहानि का मुकदमा दायर किया और 140 मिलियन डॉलर का दावा किया, जो अंततः 31 मिलियन डॉलर में सुलझा. इस प्रकरण के चलते WWE ने उन्हें हॉल ऑफ फेम से भी बाहर कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें फिर से इसमें शामिल किया गया.
डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक रहे होगन
होगन राजनीति में भी सक्रिय रहे. वे डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक थे और 2024 के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में अपने स्टाइल में ट्रंप का समर्थन करते हुए कहा था, “Let Trumpmania run wild, brother!” उन्होंने मंच पर अपनी टी-शर्ट फाड़ कर ट्रंप का नाम भी दिखाया था. उनके निधन पर ट्रंप ने भी शोक जताया और कहा, “हमने एक मजबूत, समझदार और बड़े दिल वाला दोस्त खो दिया है.”
ये भी पढ़ें- 150 साल में बौद्ध से इस्लामी देश बना, 25 साल में डूब सकता है 80% हिस्सा, जानें मालदीव के बारें में सबकुछ