World Most Poisonous Fish: दुनिया के महासागरों और समुद्रों में हजारों तरह की मछलियां रहती हैं, लेकिन उनमें से कुछ मछलियां इतनी खतरनाक होती हैं कि उनकी मौजूदगी से इंसान भी डर जाता है. ऐसी ही एक मछली है स्टोन फिश, जो जहरीली होने के कारण अपनी पहचान बनाती है. यह मछली खासतौर पर मकर रेखा के आसपास के समुद्री इलाकों में पाई जाती है.
पत्थर जैसी शक्ल, छुपा खतरनाक जहर
स्टोन फिश का नाम उसके पत्थर जैसी शक्ल की वजह से पड़ा है. इसका शरीर इतना कॉम्पैक्ट और कठोर होता है कि ये आसानी से समुद्र की चट्टानों के बीच छिप जाती है. आमतौर पर लोग इसे पत्थर समझकर टटोलते या उसपर पैर रख देते हैं, जो घातक साबित हो सकता है.
एक बूंद जहर कर सकती है भारी तबाही
जब भी कोई अनजाने में इस मछली के ऊपर पैर रख देता है, तो यह 0.5 सेकंड के अंदर अपने कांटों से अत्यंत जहरीला विष निकालती है. यह जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर पैर में प्रवेश कर जाए तो गंभीर घाव होते हैं, और कभी-कभी पैर काटने की नौबत भी आ सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर इस मछली का एक बूंद जहर किसी शहर के पानी में मिल जाए तो वह पूरा शहर तबाह हो सकता है.
जानलेवा जहर से मौत का खतरा
स्टोन फिश के विष का संपर्क इंसान के शरीर से होते ही मौत का खतरा बढ़ जाता है. शरीर पर तेज दर्द, सूजन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं. इसलिए इसे ‘दुनिया की सबसे जहरीली मछली’ कहा जाता है.
अनोखी बनावट और प्राकृतिक संरक्षण
स्टोन फिश की सबसे खास बात है इसका कठोर और पत्थर जैसा खोल, जो इसे समुद्र की चट्टानों से पूरी तरह छिपा देता है. इसकी उपरी सतह पर एक अजीबो-गरीब आकृति होती है, जो कुछ हद तक इंसानी चेहरे जैसी दिखती है. इसी वजह से इसे पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें: 'जब भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुआ था, तब मोदी...' BLA के बैन होते ही जहर उगलने लगे बिलावल भुट्टो