World Most Haunted Forest: दुनिया में ऐसी कई रहस्यमयी और डरावनी जगहें हैं, जिनसे जुड़ी कहानियां सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. रोमानिया के ट्रांसल्वेनिया प्रांत का होया बस्यू जंगल भी ऐसी ही एक स्थान है, जिसे डर का साम्राज्य कहा जा सकता है. यह जंगल अपनी विचित्र घटनाओं और रहस्यमयी शक्तियों के कारण दुनियाभर में खौफनाक स्थानों की सूची में शामिल है. यहां पेड़ टेढ़े-मेढ़े और मुड़े हुए दिखाई देते हैं, जो दिन में भी अंधेरे का अहसास कराते हैं.
700 एकड़ में फैला है डरावना जंगल
इस जंगल की पहचान ट्रांसल्वेनिया का बरमूडा ट्राएंगल के रूप में भी होती है, क्योंकि यहां लगातार लोग रहस्यमय तरीके से लापता होते रहते हैं. होया बस्यू लगभग 700 एकड़ में फैला हुआ है और क्लुज काउंटी के नजदीक स्थित है. यहां होने वाली घटनाएं इतनी अजीब और समझ से परे हैं कि लोग इसके करीब जाने से डरते हैं.
जंगल से जुड़े रहस्य
इस जंगल की ख्याति सबसे पहले तब बढ़ी जब एक चरवाहा अपने 200 भेड़ों के साथ जंगल में गया और अचानक कहीं गुम हो गया. सदियों पुरानी किवदंती में यह कहा गया है कि उस चरवाहे ने कभी वापसी नहीं की. बाद में कई लोगों ने यहां अनदेखी उड़नतस्तरी देखने का दावा भी किया, जिनमें 1968 में एमिल बरनिया नामक शख्स का अनुभव खास तौर पर चर्चित रहा.
एक प्राचीन कहानी में बताया गया है कि 1870 के दशक में एक किसान की बेटी गलती से इस जंगल में घुस गई और पांच साल बाद वापस आई, लेकिन उसकी याददाश्त पूरी तरह चली गई थी. इस घटना के बाद भी इस जंगल का रहस्य और भी गहरा हो गया.
सुनाई देती हैं ऐसी आवाजें
पर्यटक जो यहां घूमने आते हैं, वे अक्सर अजीबोगरीब आवाजें सुनने और अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करने की बात करते हैं. कई बार तो वे कुछ घंटों के लिए गुम हो जाते हैं, फिर अचानक वापस आ जाते हैं, पर उनका रहस्यमयी अनुभव उन्हें इस जंगल की भयावहता का अहसास कराता है.
होया बस्यू जंगल आज भी अपने अनसुलझे रहस्यों के कारण लोगों को आकर्षित करता है, लेकिन साथ ही डराता भी है. अगर आप भी किसी दिन इस जंगल की सैर करना चाहें, तो सावधानी जरूर बरतें, क्योंकि यहां की हवा में कहीं कोई अनजानी शक्ति घूमती रहती है.
ये भी पढ़ें: आलीशान घर की चमक-धमक छोड़, गुफा की सादगी में जीने लगा यह शख्स, वजह जानकर सोच में पड़ जाएंगे