आलीशान घर की चमक-धमक छोड़, गुफा की सादगी में जीने लगा यह शख्स, वजह जानकर सोच में पड़ जाएंगे

    चीन के सिचुआन प्रांत के 35 वर्षीय मिन हेंगकाई इन दिनों अपनी अनोखी जीवनशैली के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने चार साल पहले अपनी आरामदायक नौकरी और पारंपरिक जीवनशैली को छोड़कर एक गुफा में रहने का निर्णय लिया.

    Man left luxurious house started living in cave Bizarre News
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    चीन के सिचुआन प्रांत के 35 वर्षीय मिन हेंगकाई इन दिनों अपनी अनोखी जीवनशैली के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने चार साल पहले अपनी आरामदायक नौकरी और पारंपरिक जीवनशैली को छोड़कर एक गुफा में रहने का निर्णय लिया. उनका मानना है कि आधुनिक जीवन की दौड़ और पारिवारिक जिम्मेदारियां केवल तनाव और असंतोष ही लाती हैं.

    गुफा में रहने लगा लाखों कमाने वाला ड्राइवर

    मिन पहले एक कैब ड्राइवर थे, जो महीने में लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये कमाते थे. लेकिन लंबे समय तक 10 घंटे से अधिक काम करने के बावजूद, वह अपने कर्ज चुकाने में ही व्यस्त रहते थे. इससे वह जीवन की वास्तविक खुशियों से दूर होते गए. अंततः, उन्होंने 36 लाख रुपये के कर्ज को चुकाने के बाद, अपनी 5 लाख रुपये की बचत से एक 50 वर्ग मीटर की गुफा को अपना घर बना लिया.

    गुफा में रहने की बताई वजह

    अब उनका दिन खेती, पढ़ाई और आत्मचिंतन में बीतता है. वह सुबह 8 बजे उठकर खेती करते हैं, फिर पढ़ाई और थोड़ी बहुत सैर के बाद रात 10 बजे सो जाते हैं. उनका मानना है कि इस सरल जीवनशैली से उन्हें मानसिक शांति और संतोष मिलता है.

    शादी और प्रेम समय की बर्बादी

    मिन शादी और प्रेम को समय और पैसे की बर्बादी मानते हैं. उनका कहना है कि सच्चा प्यार पाना मुश्किल है, और इसके लिए कड़ी मेहनत करना व्यर्थ है. उन्होंने अपनी जीवनशैली और विचारों को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जहां उन्हें 40 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

    उनकी कहानी यह दर्शाती है कि कुछ लोग पारंपरिक समाजिक मान्यताओं से हटकर, अपनी शर्तों पर जीवन जीने का विकल्प चुनते हैं. मिन का जीवन एक उदाहरण है कि कैसे कोई व्यक्ति अपनी आंतरिक शांति और संतोष के लिए समाजिक दबावों से बाहर निकल सकता है.

    ये भी पढ़ें: बाप ने बेटे को फेमस करने के लिए लुटाई खूब धन-दौलत, फिर भी खुश नहीं है वो, वजह जान हो जाएंगे हैरान