PM Modi On National Startup Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं के जोश और नवाचार की सराहना की. पीएम ने कहा कि युवाओं की तरह उन्हें भी जोखिम लेना पसंद है और देशहित में कई ऐसे फैसले उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को खतरे में डालकर ही लिए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया पहल आज 10 साल पूरे कर चुकी है, और इस छोटी अवधि में भारत ने विश्व के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम का दर्जा हासिल कर लिया है. पीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी मंथली सैलेरी की सोच से आगे बढ़कर जोखिम लेने में सक्षम है.
LIVE: PM Shri @narendramodi participates in a programme marking a decade of Startup India. https://t.co/F8x8CdqqgO
— BJP (@BJP4India) January 16, 2026
उन्होंने कहा, “10 साल पहले परिस्थितियां बिल्कुल अलग थीं. व्यक्तिगत प्रयास और नवाचार के लिए जगह नहीं थी. हमने इसे चुनौती दी और युवाओं के लिए खुला आसमान तैयार किया. आज इसका नतीजा हमारे सामने है, एक क्रांति.”
जोखिम लेने का जज़्बा और देश के लिए फैसले
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भी राजनीतिक और सामाजिक जोखिम लेने में कभी पीछे नहीं हटे. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो काम देश के लिए जरूरी है, वह किसी न किसी को करना ही होगा. नुकसान उनके हिस्से में आएगा, लेकिन अगर फायदा हुआ तो वह पूरे देश के करोड़ों परिवारों का होगा.
उन्होंने कहा, “साथियों, रिस्क टेकिंग पर मैं हमेशा जोर देता रहा हूं. ऐसा काम जो दशकों से कोई सरकार करने की हिम्मत नहीं करती थी, मैं इसे अपना दायित्व समझकर करता रहा.”
स्टार्टअप्स और नवाचार में भारत की प्रगति
पीएम ने इस दौरान भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम की प्रगति की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि आज भारत में सवा सौ एक्टिव युनिकॉर्न हैं, जबकि 2014 में यह संख्या केवल 4 थी. उन्होंने कहा कि भारत का युवा अब कंफर्ट जोन में सीमित जिंदगी नहीं जीना चाहता. नवाचार और जोखिम लेने की भावना से आज के युवा अपनी पहचान बना रहे हैं. पीएम मोदी का संदेश साफ था कि जो देश के लिए जरूरी है, उसे करने से डरना नहीं चाहिए. नवाचार और जोखिम से ही भविष्य की राह बनती है.
ये भी पढ़ें- Rahu Ketu Movie Review: कॉमेडी, कंटेंट और कलरफुल एंटरटेनमेंट का मजेदार मेल, कैसी है फिल्म 'राहु केतु'?