उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक महिला सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर ने अपने ही सहकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि साथी डॉक्टर ने खुद को अविवाहित बताते हुए महिला को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. पीड़िता की शिकायत पर चकेरी थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है.
ढाई साल पहले हुई थी मुलाकात
पीड़िता चकेरी क्षेत्र की रहने वाली हैं और वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजीडेंट के पद पर कार्यरत हैं. उनकी मुलाकात लगभग ढाई साल पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में ही एमएस ऑर्थोपेडिक्स के छात्र डॉ. अभिषेक भास्कर से हुई थी. बातचीत और मेल-जोल बढ़ने पर आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया और शादी का वादा करते हुए महिला को विश्वास में ले लिया.
पढ़ाई के बहाने कमरे में बुलाकर किया दुष्कर्म
महिला डॉक्टर का आरोप है कि दो साल पहले अभिषेक ने पढ़ाई के बहाने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और जबरन संबंध बनाए. विरोध करने पर उसने जल्द शादी करने का आश्वासन दिया. लेकिन जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो अभिषेक का रवैया बदल गया. उसने दुर्व्यवहार शुरू कर दिया, सार्वजनिक रूप से अपमानित किया, और अंततः संपर्क तोड़ते हुए चुपचाप अपने शहर खुर्जा (बुलंदशहर) लौट गया.
महिला डॉक्टर ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के कारण वे मानसिक तनाव और अवसाद में रहीं. बाद में हिम्मत जुटाकर उन्होंने चकेरी थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गजब की लव स्टोरी! 11 मई को आने वाली थी बारात, शादी से पहले भांजे के साथ मौसी हुई फरार