गजब की लव स्टोरी! 11 मई को आने वाली थी बारात, शादी से पहले भांजे के साथ मौसी हुई फरार

    प्यार की राह में अक्सर सामाजिक बंधन टूटते नजर आते हैं, लेकिन बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक शादीशुदा घर को मातम में बदल दिया. गांव में होने वाली एक 19 वर्षीय युवती की शादी से ठीक पहले उस समय हड़कंप मच गया जब वह अपने ही चचेरे भांजे के साथ फरार हो गई.

    mausi run away with lover before wedding in nalanda
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    प्यार की राह में अक्सर सामाजिक बंधन टूटते नजर आते हैं, लेकिन बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक शादीशुदा घर को मातम में बदल दिया. गांव में होने वाली एक 19 वर्षीय युवती की शादी से ठीक पहले उस समय हड़कंप मच गया जब वह अपने ही चचेरे भांजे के साथ फरार हो गई.

    11 मई को आने वाली थी बारात

    पूरा घर मेहमानों से भरा था, गीत-संगीत और शहनाई की गूंज चारों ओर फैली थी. 11 मई को बारात आने वाली थी और परिवार ने धूमधाम से शादी की तैयारियां कर रखी थीं. लेकिन ऐन वक्त पर दुल्हन ही लापता हो गई. जब तलाश शुरू हुई तो पता चला कि वह अपने भांजे के साथ भाग गई है, जो अक्सर उसके घर आया करता था.

    बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और जब परिवार को इसकी भनक लगी तो उन्होंने आनन-फानन में युवती की शादी कहीं और तय कर दी. लेकिन प्रेम में डूबे इस जोड़े ने सामाजिक बंधनों को ठुकराकर साथ जीने-मरने की कसमें निभाने का फैसला किया.

    शिकायत दर्ज होने पर होगी कार्रवाई

    इस घटनाक्रम ने पूरे गांव में चर्चा का विषय बना दिया है. शादी का घर अचानक सन्नाटे में बदल गया और मेहमानों को मायूस होकर लौटना पड़ा. वहीं, बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत दर्ज होती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी.

    ये भी पढ़ें: Whatsapp पर हो रहा नया फ्रॉड, फोटो पर क्लिक करते ही हो जाओगे कंगाल, जानें इस स्कैम से कैसे बचें?