31 सेकंड में जड़े चार थप्पड़, फिर चप्पल से पीटा... महिला ने कर दी ऑटो चालक की धुलाई, देखें वायरल वीडियो

    Viral Video: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के हजरतपुर कस्बे में रविवार की रात एक महिला और ऑटो चालक के बीच हुई कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    Woman beats auto driver in Badaun Viral video
    Image Source: Social Media

    Viral Video: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के हजरतपुर कस्बे में रविवार की रात एक महिला और ऑटो चालक के बीच हुई कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ऑटो चालक को थप्पड़ मारते और चप्पल से पीटते हुए दिखाई दे रही है. इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है.

    पल्लू फंसा और गुस्सा फूटा

    गांव कैमी निवासी देवेंद्र, जो पेशे से ऑटो चालक है, रविवार रात यात्रियों को लेकर हजरतपुर से गुजर रहा था. इसी दौरान रास्ते से जा रही मीना देवी, पत्नी बलिष्ठर की साड़ी का पल्लू ऑटो में फंस गया. मीना गिरते-गिरते बची और इसी बात से वह बुरी तरह नाराज हो गई.

    चप्पल उतरी, थप्पड़ बरसे, शर्ट फटी

    गुस्से से तमतमाई मीना ने ऑटो को रुकवाया और चालक को बाहर खींच लिया. इसके बाद महज 31 सेकंड के भीतर उसने चार थप्पड़ जड़ दिए और फिर चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. खींचतान के दौरान देवेंद्र की शर्ट फट गई. चालक बार-बार माफी मांगता रहा, लेकिन महिला नहीं रुकी.

    तमाशबीन बनी भीड़, मौके से महिला फरार

    इस घटना को दर्जनों लोगों ने देखा, लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया. भीड़ सिर्फ तमाशबीन बनी रही. घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला वहां से निकल गई. इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.

    पुलिस ने की कार्रवाई, महिला पर केस दर्ज

    ऑटो चालक देवेंद्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मीना देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हजरतपुर के थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि चालक का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और मामले की जांच चल रही है.

    ये भी पढ़ें: जांच अफसर ने 6 समोसे लेकर बंद कर दी रेप केस की फाइल, कोर्ट ने लिया ये बड़ा फैसला