Shubman gill In Asia Cup: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल पिछले कुछ महीनों से बेहतरीन लय में हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने 650 रन बनाए और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 754 रन जड़ते हुए यह साबित कर दिया कि वे हर फॉर्मेट में खुद को ढाल सकते हैं.
इतना ही नहीं, उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान भी बना दिया गया है, जो उनकी जिम्मेदारी और टीम में जगह की पुष्टि करता है. ऐसे में जब एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वॉड तैयार किया जा रहा है, तो स्वाभाविक रूप से यह सवाल उठ रहा है कि क्या गिल को टी20 प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा?
मोहम्मद कैफ की राय ने छेड़ी नई बहस
इस चर्चा को और गहराई मिली जब पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को लेकर चौंकाने वाली राय दी. कैफ का कहना है कि गिल को स्क्वॉड में जरूर शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में नहीं खिलाया जाना चाहिए. उनका तर्क है कि टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने जो आक्रामक टेम्पलेट पिछले कुछ समय में अपनाया है, उसमें गिल की पारंपरिक बल्लेबाज़ी शैली फिट नहीं बैठती.
कैफ की संभावित प्लेइंग-11 में गिल का नाम नहीं
कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 का ज़िक्र किया. उन्होंने गिल को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया, बल्कि उन्हें केवल एक बैकअप ओपनर के तौर पर देखा है. उनके मुताबिक, टीम की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन होनी चाहिए. इसके बाद नंबर तीन पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलेंगे. मध्यक्रम में अक्षर पटेल उप-कप्तान के रूप में पांचवें और हार्दिक पंड्या छठे स्थान पर उतरेंगे. इसके बाद शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी आक्रमण संभालेंगे.
गिल समेत कुछ नाम प्लेइंग-11 से बाहर
इस टीम में ना तो शुभमन गिल का नाम है, ना रिंकू सिंह का और ना ही वरुण चक्रवर्ती का. हालांकि, मोहम्मद कैफ ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में गिल को बैकअप ओपनर की भूमिका दी है. उनके अलावा जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज (तेज गेंदबाज़) और वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर) को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है, लेकिन प्लेइंग-11 में नहीं.
क्या टी20 में गिल की क्लासिक बल्लेबाज़ी है बाधा?
शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी तकनीकी तौर पर सशक्त और क्लासिक मानी जाती है, जो उन्हें टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सफल बनाती है. लेकिन टी20 क्रिकेट की मांग तेज़ शुरुआत और निरंतर आक्रमण की होती है. ऐसे में गिल की बल्लेबाज़ी शैली मौजूदा टीम इंडिया के एग्रेसिव प्लान से मेल खाती है या नहीं — यही सवाल इस समय चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है.
19 अगस्त को होगा अंतिम फैसला
अब सभी की निगाहें 19 अगस्त पर टिकी हैं, जब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारतीय टीम के आधिकारिक स्क्वॉड की घोषणा करेंगे. उस दिन तय होगा कि शुभमन गिल को फॉर्म का इनाम मिलेगा या टीम रणनीति उनके ऊपर भारी पड़ेगी.
गिल के बाहर बैठने की संभावना ने फैंस को किया हैरान
अब देखना यह है कि क्या शुभमन गिल जैसे इन-फॉर्म बल्लेबाज़ को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ेगा या चयनकर्ता टीम के संतुलन में उनके लिए कोई नई जगह खोजेंगे. क्या मौजूदा T20 टेम्पलेट इतना मज़बूत है कि उसमें फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी के लिए भी कोई जगह नहीं? यह वही सवाल है, जो हर क्रिकेट प्रेमी के ज़हन में घूम रहा है.
यह भी पढ़ें- कुदरत का कहर! मानो अंत नजदीक हो... पाकिस्तान में पिछले 48 घंटों में चली गई 340 लोगों की जान