देशभर में लागू हुए GST के नए नियम, iPhone होगा महंगा या सस्ता, जानें कीमत पर क्या होगा असर?

    देशभर में आज से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की नई दरें लागू हो गई हैं. सरकार ने इस महीने की शुरुआत में टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान किया था, जिसका लाभ आम जनता को मिलने वाला है.

    Will new GST rates affect iPhone and smartphone prices in India Find out here
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: देशभर में आज से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की नई दरें लागू हो गई हैं. सरकार ने इस महीने की शुरुआत में टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान किया था, जिसका लाभ आम जनता को मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया संबोधन में कहा था कि 22 सितंबर की सुबह से GST बचत उत्सव शुरू होगा, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और कई जरूरी चीजें सस्ती होंगी.

    कौन-कौन सी चीजें हुईं सस्ती?

    नई GST दरों के लागू होने के बाद दूध, पनीर, पिज्जा, पेंसिल, नोटबुक जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं और जीवन रक्षक दवाइयां अब कम दामों में उपलब्ध होंगी. इसके अलावा एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, LED/LCD टीवी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर के साथ-साथ साबुन, शैंपू, छोटी कारें, तिपहिया वाहन, एम्बुलेंस, 350cc से कम इंजन वाली मोटरसाइकिलें और कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें भी घट गई हैं. यह बदलाव उपभोक्ताओं के बजट में राहत देगा.

    क्या iPhone और स्मार्टफोन भी होंगे सस्ते?

    हालांकि, GST में बदलाव के बावजूद स्मार्टफोन के दामों में कोई कमी नहीं आई है. मोबाइल फोन पर पहले 18 प्रतिशत GST लागू था, जो अब भी वैसा ही बना हुआ है. इसलिए iPhone या अन्य किसी भी स्मार्टफोन की कीमतों में फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ेगा. स्मार्टफोन खरीदते समय उपभोक्ताओं को पहले की तरह ही 18 प्रतिशत GST देना होगा.

    स्मार्टफोन पर GST कम करने की मांग

    इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने सरकार से मोबाइल फोन को GST के 5 प्रतिशत वाले स्लैब में लाने की मांग की थी. उनका तर्क था कि स्मार्टफोन आज आवश्यक वस्तु बन गए हैं और डिजिटल इंडिया के लिए अहम हैं. GST लागू होने से पहले अधिकांश राज्यों में मोबाइल फोन को आवश्यक वस्तु माना जाता था. शुरुआत में स्मार्टफोन पर 12 प्रतिशत टैक्स था, जिसे 2020 में बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया था.

    ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं इन देशों के लोग, भारत का स्थान जान हो जाएंगे हैरान