सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं इन देशों के लोग, भारत का स्थान जान हो जाएंगे हैरान

    Social Media: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सोशल मीडिया सिर्फ टाइमपास नहीं, बल्कि आदत, जरूरत और कभी-कभी तो ‘नशा’ बन चुका है. Facebook से लेकर TikTok तक, हर कोई स्क्रॉलिंग, लाइकिंग, चैटिंग और वीडियोज़ देखने में बिज़ी है.

    Countries where social mdeia is used most
    Image Source: Internet

    Social Media: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सोशल मीडिया सिर्फ टाइमपास नहीं, बल्कि आदत, जरूरत और कभी-कभी तो ‘नशा’ बन चुका है. Facebook से लेकर TikTok तक, हर कोई स्क्रॉलिंग, लाइकिंग, चैटिंग और वीडियोज़ देखने में बिज़ी है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में कौन से देश सबसे ज्यादा वक्त सोशल मीडिया को दे रहे हैं? हालिया रिपोर्ट ने इस रहस्य से परदा उठाया है. 

    फिलिपींस

    फिलिपींस के लोग सोशल मीडिया के दीवाने हैं. यहां एक यूज़र औसतन 4 घंटे 60 मिनट यानी पूरे 5 घंटे रोजाना सोशल मीडिया पर बिताता है! इसका मतलब दिन का बड़ा हिस्सा मोबाइल स्क्रीन पर ही गुजरता है.

    कोलंबिया

    कोलंबिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जहां लोग हर दिन लगभग 3 घंटे 46 मिनट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. यहां WhatsApp और वीडियो बेस्ड प्लेटफॉर्म्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल में हैं.

    दक्षिण अफ्रीका

    दक्षिण अफ्रीका में भी सोशल मीडिया का जलवा है. यहां यूज़र्स औसतन 3 घंटे 43 मिनट रोजाना स्क्रॉल करते हैं. न्यूज से लेकर फनी कंटेंट तक, यहां हर चीज़ का डोज़ ऑनलाइन ही मिलता है.

    ब्राज़ील

    ब्राज़ील के लोग सोशल मीडिया को सिर्फ टाइमपास नहीं, बल्कि बातचीत का ज़रिया मानते हैं. यहां लोग करीब 3 घंटे 41 मिनट हर दिन सोशल प्लेटफॉर्म्स पर बिताते हैं. खासतौर पर युवा यूज़र इंस्टाग्राम और TikTok पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव हैं.

    अर्जेंटीना

    अर्जेंटीना में लोग सोशल मीडिया पर औसतन 3 घंटे 26 मिनट एक्टिव रहते हैं. यहां स्पोर्ट्स, मेम्स और एंटरटेनमेंट सबसे ज्यादा वायरल होते हैं.

    भारत

    भारत की बात करें तो यहां इंटरनेट यूज़र्स की संख्या भले ही दुनिया में सबसे ज्यादा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर बिताया जाने वाला समय कुछ देशों से कम है. भारतीय यूज़र औसतन 2 घंटे 36 मिनट प्रतिदिन सोशल मीडिया पर बिताते हैं. शायद इसका कारण इंटरनेट की विविधता और डिजिटल उपयोग की आदतों में अंतर हो सकता है.

    ये भी पढ़ें: Nano Banana से इमेज बनाने का चस्का पड़ सकता है भारी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट