America Supports India: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद वैश्विक मंच पर भारत को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट समर्थन मिल रहा है. इस क्रम में अब अमेरिका ने भी खुलकर भारत के साथ खड़े होने का ऐलान किया है. अमेरिकी संसद (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) के स्पीकर माइक जॉनसन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका, भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खात्मे की दिशा में हरसंभव कदम उठाएगा.
भारत आतंक के खिलाफ डट कर खड़ा हो, अमेरिका साथ है
कैपिटल हॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जॉनसन ने कहा, "भारत को हर हाल में आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहना होगा. ट्रंप प्रशासन भारत को हर संसाधन और सहयोग प्रदान करेगा, जिससे इस लड़ाई को निर्णायक रूप से लड़ा जा सके."
उन्होंने कहा कि आतंकवाद सिर्फ भारत का नहीं बल्कि वैश्विक सुरक्षा का मसला है, और अमेरिका इसका समाधान ढूंढने के लिए प्रतिबद्ध है. “भारत में जो कुछ हुआ, उसके लिए हमारी पूरी संवेदना है. हम अपने सहयोगी देशों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. भारत हमारे सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है,” जॉनसन ने कहा.
ट्रेड डील पर भी जताई उम्मीद
अपने भाषण में उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर भी आशावाद जताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध तेजी से मज़बूत हो रहे हैं और निकट भविष्य में व्यापारिक मोर्चे पर बड़ी प्रगति की उम्मीद है.
भारत का सख्त एक्शन: सिंधु जल संधि स्थगित, एयरस्पेस बंद
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई थी, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई और बड़ा निर्णय लिया.
बैठक में यह तय किया गया कि 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाएगा. यह निर्णय ऐतिहासिक है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच हुई तीनों युद्धों के दौरान भी यह संधि प्रभावी रही थी. विदेश मंत्रालय के अनुसार, जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंक को समर्थन देना बंद नहीं करता, यह रोक जारी रहेगी. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल्स को प्रतिबंधित कर दिया है और पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 23 मई तक के लिए बंद कर दिया है. यह सब कदम पाकिस्तान को सख्त संदेश देने के उद्देश्य से उठाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी ने बहुत संयम बरता', भारत को कैसे करना चाहिए पाकिस्तान पर हमला? पूर्व अमेरिकी NSA ने बताया
: