पढ़ाया-लिखाया और बना दिया क्लर्क... मगर अब पत्नी को पसंद नहीं आ रहा पति, गैर मर्द के चक्कर में दे दिया धोखा

    गोरखपुर के पिपराइच इलाके का यह मामला दिल को झकझोर देने वाला है, जहाँ पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई और नौकरी के लिए खूब मेहनत की, लेकिन बदले में उसे धोखा मिला.

    wife leaves husband after getting job She demanded divorce in Gorakhpur
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Gorakhpur News: कई सालों तक दूर देश में मेहनत कर अपने परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए संघर्ष करने वाले पति की उम्मीदें अब बिखरती नजर आ रही हैं. गोरखपुर के पिपराइच इलाके का यह मामला दिल को झकझोर देने वाला है, जहाँ पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई और नौकरी के लिए खूब मेहनत की, लेकिन बदले में उसे धोखा मिला.

    पति की मेहनत से बनी सरकारी नौकरी

    यह कहानी उस पति की है जिसने दुबई में कई सालों तक नौकरी की ताकि पत्नी को बेहतर शिक्षा मिल सके. उसकी हर कोशिश थी कि पत्नी सरकारी नौकरी पाए और परिवार की खुशहाली हो. आखिरकार, पत्नी ने सरकारी विभाग में क्लर्क की नौकरी हासिल कर ली. लेकिन खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि पत्नी का मन किसी और की तरफ मुड़ गया. आरोप है कि उसने न केवल पति को धोखा दिया, बल्कि बेटे की परवाह भी छोड़ दी.

    जमीन बेची, सास-ससुर से भी की बदसलूकी

    पति ने बताया कि उसने पत्नी के नाम पर एक जमीन भी खरीदी थी ताकि भविष्य सुरक्षित हो. लेकिन पत्नी ने वह जमीन बेच दी और फिर अचानक घर छोड़कर चली गई. एक दिन वह घर आई और सास-ससुर से मारपीट की, फिर तलाक की मांग कर दी. पति के लिए यह सब झटका उस वक्त लगा जब वह दुबई से वापस आकर किराने की दुकान चलाने लगा था.

    पुलिस ने शुरू की जांच

    पीड़ित पति की शिकायत पर एसपी नार्थ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ चौरी चौरा को जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और उचित कार्रवाई हो. पति ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी के लिए बहुत कुछ किया, पर बदले में उसे धोखा मिला.

    ये भी पढ़ें: बेटे की दुल्हन ले उड़ा ससुर! 8 दिन बाद बहू को बीवी बनाकर लौटा, बेटे और पत्नी के तेवर देख गांव से खिसका