Sasur Bahu Shadi Viral: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन अगर ये प्यार रिश्तों की सीमाएं लांघने लगे तो समाज सन्न रह जाता है. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक ऐसी ही चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही बेटे की मंगेतर से निकाह कर लिया. ये मामला पूरे इलाके में ‘ससुर-बहू की लव स्टोरी’ के नाम से चर्चा का विषय बना हुआ है.
बेटे के लिए तय किया था रिश्ता
यह पूरा मामला थाना भोट क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक अधेड़ उम्र के ग्रामीण ने एक साल पहले अपने बेटे के लिए रिश्ता तय किया था. लड़की अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. शादी की तारीख भी तय हो चुकी थी और रिश्ते के बाद से ही पिता का लड़की के घर आना-जाना शुरू हो गया था. लेकिन रिश्तों की इस डोर में एक उलझन ऐसी आ गई, जिसे किसी ने सोचा भी नहीं था. पिता ही बहू पर दिल हार बैठा. वहीं युवती को भी ससुर की सादगी और परवाह में प्यार दिखा, और दोनों ने समाज की परवाह किए बिना नई जिंदगी शुरू करने का फैसला कर लिया.
बहू को डॉक्टर को दिखाने का बहाना
करीब आठ दिन पहले ससुर होने वाले व्यक्ति ने युवती के मायके पहुंचकर कहा कि वह उसे डॉक्टर को दिखाने ले जा रहा है. परिजनों ने भरोसा किया, लेकिन शाम तक जब दोनों वापस नहीं लौटे, तो परिवार में बेचैनी बढ़ गई. पूछने पर जवाब मिला — "अस्पताल में भर्ती है." दो दिन बाद भी कोई खबर न मिलने पर मामला संदिग्ध लगने लगा.
8 दिन बाद ससुर-बहू निकाह कर गांव लौटे
जब ये जोड़ा गांव लौटा, तो हर कोई अवाक रह गया. ससुर ने बेटे की मंगेतर से निकाह कर लिया था. घर में भारी हंगामा हुआ, पिता-पुत्र के बीच जमकर हाथापाई हुई और मां (अब सास) और बहू में भी कहासुनी हो गई.
पंचायत बैठी, फिर गांव से निकाले गए
गांववालों ने माहौल शांत कराया और शाम को पंचायत बुलाई गई. यहां बेटे और पत्नी ने स्पष्ट रूप से पिता और नई दुल्हन को घर छोड़ने को कहा. हालात को भांपते हुए पिता अपनी नई पत्नी के साथ शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने चला गया है. लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. लेकिन यह घटना अब पूरे जिले में गॉसिप का केंद्र बन गई है. लोग कह रहे हैं — “प्यार अंधा होता है, लेकिन कुछ रिश्ते देखने लायक होते हैं.”
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड से शादी करने पर अड़ी थी बेटी, मां-बाप ने गला घोंटकर मार डाला, पिता बोला- दूसरी जाति का था लड़का