उत्तराखंड के कोटद्वार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत हत्याकांड की यादें ताजा कर दी हैं. एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. इस हत्या की वजह प्रेम और प्रॉपर्टी का लालच थी. यह कहानी केवल रिश्तों के टूटने की नहीं, बल्कि इंसानियत के गिरते स्तर की भी एक भयानक तस्वीर है.
जंगल में मिली पति की लाश
कुछ दिन पहले कोटद्वार के एक जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान रविंद्र कुमार के रूप में हुई. रविंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी था और कई सालों से उत्तराखंड के डोईवाला में रह रहा था. शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक हुआ और जब तह तक पहुंचने की कोशिश की गई, तो पत्नी रीना सिंधु और उसके प्रेमी पारितोष कुमार की खौफनाक साजिश सामने आई.
करोड़ों की संपत्ति बनी कत्ल की वजह
जांच में सामने आया कि रविंद्र के पास मुरादाबाद के रामगंगा विहार में एक 3 करोड़ रुपये का मकान था, जिससे उन्हें हर महीने लाखों रुपये किराया मिल रहा था. लेकिन कर्ज के दबाव में वे वह मकान बेचना चाहते थे, जबकि उनकी पत्नी रीना इसके खिलाफ थी. इसी दौरान रीना की मुलाकात पारितोष से हुई, जो फिजियोथेरेपी के बहाने उनके घर आता था. दोनों के बीच संबंध बने और फिर दोनों ने मिलकर रविंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
बेटी के सामने टूटा परिवार, प्रेमी बना रिश्तेदार
रीना और रविंद्र की एक 11 साल की बेटी भी है, जो इस पूरे हादसे से अनजान थी. पड़ोसियों ने बताया कि कुछ महीनों से एक युवक बार-बार घर आता था, जो खुद को महिला का रिश्तेदार बताता था. परिवार में अनबन चल रही थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी.
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए रीना और उसके प्रेमी पारितोष को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल की और पूरी साजिश का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें: राजा को गोलियों से छलनी करने का था इरादा, राज को दिए थे 5 लाख रुपये, सोनम का प्लान आखिर क्यों हुआ फेल?