राजा को गोलियों से छलनी करने का था इरादा, राज को दिए थे 5 लाख रुपये, सोनम का प्लान आखिर क्यों हुआ फेल?

    Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है. एसआईटी की टीम उस पिस्टल और पांच लाख रुपये से भरे बैग को खोजने में जुटी है, जिनका उपयोग हत्या की साजिश रचने में किया गया था.

    Raja Raghuvanshi murder sonam killing plan Missing pistol 5 lakh rupees
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है. एसआईटी की टीम उस पिस्टल और पांच लाख रुपये से भरे बैग को खोजने में जुटी है, जिनका उपयोग हत्या की साजिश रचने में किया गया था. पुलिस के मुताबिक, यह पिस्टल राज कुशवाहा की थी, जिसे सोनम के पास रखा गया था. आरोप है कि सोनम और उसके प्रेमी राज ने मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी.

    हत्या की साजिश का खुलासा

    पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि सोनम और राज ने हत्यारों को डाव से वार करने का सुझाव दिया था. इसी डाव का इस्तेमाल कर राजा की हत्या को अंजाम दिया गया. सोनम ने राज कुशवाहा को हत्या के लिए पांच लाख रुपये से भरा बैग भी दिया था, जिसे मेघालय पुलिस अब तलाश रही है. इस कांड ने पूरे इंदौर को हिला कर रख दिया है.

    सोनम और राज कुशवाहा का संबंध

    सोनम का परिवार फर्नीचर शीट के व्यापार से जुड़ा है, जबकि राज कुशवाहा उसी प्रतिष्ठान में अकाउंटेंट था. हालांकि राज की पढ़ाई-लिखाई कमजोर रही और वह 12वीं फेल है, लेकिन उसने व्यवसाय में अपनी पकड़ बनाए रखी. वहीं, इसी काम के दौरान सोनम और राज के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे मिलकर इस आपराधिक योजना में फंस गए.

    मोबाइल फोन और गहनों की तलाश जारी

    मेघालय पुलिस अब सोनम के मोबाइल फोन और गहनों की खोज कर रही है, जिन्हें वह हत्या के बाद अपने साथ लेकर भागी थी. पुलिस के मुताबिक, सोनम के इंदौर के फ्लैट में ये सामान नहीं मिले हैं. इसके अलावा, पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर प्रमोद साहा उर्फ पीयूष से भी पूछताछ की है, जो शक के दायरे में है कि उसने सोनम को हत्या के बाद उत्तर प्रदेश तक पहुंचाया.

    एसआईटी की सक्रियता जारी

    इस हाई-प्रोफाइल मामले में एसआईटी लगातार साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की पूरी साजिश को समझा जा सके. अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, और जांच में और खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस की कोशिश है कि पिस्टल, कैश और गहनों का पता लगाकर इस जघन्य अपराध के सभी पहलुओं पर से पर्दा उठाया जाए.

    ये भी पढ़ें: हजार KM दूर से लड़की ने खोले सोनम के राज़, राजा के भाई को बताईं चौंकाने वाली बातें, हनीमून मर्डर केस में नया खुलासा