Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. यहां जागरण पार्टियों में डांस करने वाले एक युवक के साथ ऐसी अमानवीय हरकत की गई, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. युवक का आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
काम के बहाने बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशा
घटना रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पीड़ित युवक, जो पटवाई क्षेत्र के एक गांव का निवासी है, जागरण पार्टियों में डांसर के रूप में काम करता है. युवक ने बताया कि उसे शाहबाद क्षेत्र के कुछ किन्नरों ने एक निजी काम के बहाने बुलाया था. वहां उसे कोल्ड ड्रिंक दी गई, जिसमें कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाया गया था.
युवक का कहना है कि जब उसे होश आया तो उसने पाया कि उसके साथ कुछ ऐसा हो चुका है जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी था और वहां कोई मौजूद नहीं था. किसी तरह हिम्मत जुटाकर वह वहां से भागा और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
परिजन तुरंत युवक को लेकर पास के सीएचसी पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल युवक का इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं युवक की पत्नी और परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना की सूचना मिलते ही शाहबाद थाना पुलिस हरकत में आई और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा में 2 कारों से किए खतरनाक स्टंट, पुलिस ने ठोका 123000 का चालान, देखें वायरल वीडियो