'सन ऑफ सरदार 2' के दूसरे ट्रेलर से क्यों टूटी दर्शकों की उम्मीदें, कहा – “पहले हंसते थे, अब सिर पकड़ बैठे हैं”

    Son of Sardaar 2: जहां फिल्मों के ट्रेलर दर्शकों में उत्साह भरने का काम करते हैं, वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहा है. अजय देवगन की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है.

    Why the second trailer of Son of Sardaar 2 broke the expectations of the audience
    Image Source: Instagram

    Son of Sardaar 2: जहां फिल्मों के ट्रेलर दर्शकों में उत्साह भरने का काम करते हैं, वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहा है. अजय देवगन की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शनों की बाढ़ सी आ गई है, और अफसोस की बात यह है कि अधिकतर प्रतिक्रियाएं नकारात्मक हैं.

    26 जून को रिलीज़ हुए पहले ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा था. लोग अजय देवगन को एक बार फिर कॉमिक अंदाज़ में देखने के लिए उत्साहित थे. लेकिन अब, जब मेकर्स ने दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है, वो भी फिल्म की रिलीज से सिर्फ कुछ हफ्ते पहले तो दर्शकों की उम्मीदों को झटका लगा है. 1 मिनट 57 सेकंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी का नामोनिशान नहीं है. जो फिल्म पहले 'कॉमेडी एंटरटेनर' के रूप में प्रचारित की जा रही थी, वही अब लोगों को मजाक का विषय लग रही है.

    सोशल मीडिया पर रिएक्शन

    दूसरे ट्रेलर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और तंज की बाढ़ आ गई. कुछ चुनिंदा प्रतिक्रियाएं:

    • "मैं अपनी हंसी रोक ही नहीं पाया, क्योंकि वो आई ही नहीं..."
    • "सन ऑफ सरदार 1: हंसी रुक नहीं रही… सन ऑफ सरदार 2: हंसी आ नहीं रही…"
    • "कभी हंस भी लिया करो? ऑडियंस: कभी फिल्म भी ढंग की बना लिया करो!"
    • "थिएटर में भी चार लोग ही आने हैं, गाने के जैसे... लेकिन मेरी दुआ है कि छह लोग आएं..."
    • "एक ट्रेलर काफी नहीं था क्या? दूसरा ट्रेलर लाकर मेकर्स ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है."

    शानदार स्टारकास्ट, लेकिन स्क्रिप्ट और ह्यूमर गायब

    फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं। लेकिन इतनी बड़ी कास्ट के बावजूद ट्रेलर में हास्य का अभाव और कंटेंट की कमजोरी साफ नज़र आ रही है.

    ट्रेलर या पूरी फिल्म? दर्शकों का सवाल जायज़

    लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि ट्रेलर में इतने सीन डाल दिए गए हैं कि लग रहा है जैसे पूरी फिल्म पहले ही दिखा दी गई हो. जब दर्शकों को थिएटर में जाकर नया कुछ देखने को नहीं मिलेगा, तो वे टिकट क्यों खरीदेंगे?

    ये भी पढ़ें- बॉर्डर पर फिर गरजेंगे फाइटर जेट, भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं थम रही तनातनी, दोनों ने जारी किया NOTAM