बॉर्डर पर फिर गरजेंगे फाइटर जेट, भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं थम रही तनातनी, दोनों ने जारी किया NOTAM

    भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है.

    The tension between India and Pakistan is not stopping
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भले ही युद्धविराम लागू कर दिया गया हो, लेकिन बॉर्डर पर हालात अब भी सामान्य नहीं हैं. हाल ही में दोनों देशों ने अपने-अपने हवाई क्षेत्र में सैन्य अभ्यास की घोषणा करते हुए NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है.

    क्या है NOTAM और क्यों हो रही है चर्चा?

    NOTAM एक आधिकारिक सूचना होती है जो पायलटों को बताती है कि किसी खास इलाके में हवाई गतिविधि हो रही है और उन्हें उस क्षेत्र से बचना चाहिए. यह अस्थायी हवाई प्रतिबंध या चेतावनी की तरह काम करता है.

    भारतीय वायुसेना की साउथ वेस्टर्न एयर कमांड ने 23 से 25 जुलाई तक राजस्थान और गुजरात के पास एयर ड्रिल की योजना बनाई है, जो सीधे पाकिस्तान बॉर्डर के करीब है. जवाब में पाकिस्तान ने भी अपने मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों के लिए 22 से 23 जुलाई तक NOTAM जारी किया है.

    मई में भड़की थी भयंकर जंग

    मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हालात अचानक बिगड़ गए थे, जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर एक सटीक और व्यापक सैन्य हमला किया था. भारतीय वायुसेना ने राफेल, मिराज-2000 और Su-30MKI जैसे एडवांस फाइटर जेट्स का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के 9 एयरबेस और 3 रडार साइटों को निशाना बनाया. हमले में ब्रह्मोस, स्कैल्प और रैम्पेज जैसी आधुनिक मिसाइलों का उपयोग किया गया. इन टारगेट्स में कुछ स्थल पाकिस्तान के परमाणु प्रतिष्ठानों के करीब भी बताए गए.

    पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और सीजफायर

    भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले किए, जिनमें ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ. हालांकि सैन्य संतुलन भारत के पक्ष में झुका रहा. हालात काबू से बाहर जाते देख दोनों देशों के डीजीएमओ स्तर पर बातचीत हुई और संघर्षविराम की घोषणा कर दी गई. लेकिन इस शांति के बावजूद बॉर्डर पर तनाव का माहौल लगातार बना हुआ है.

    सीमा पर फिर बढ़ी बेचैनी

    अब जब दोनों देशों ने एक बार फिर सैन्य अभ्यास शुरू कर दिए हैं, सीमावर्ती इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ गई है. स्थानीय नागरिकों में डर है कि कहीं फिर से हालात न बिगड़ जाएं. बार-बार हो रहे एयर ड्रिल और नोटाम जारी होने से यह साफ हो गया है कि दोनों देश पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं.

    ये भी पढ़ें- 'सभी परमाणु ठिकाने तबाह हो गए हैं, जरूरत पड़ी तो फिर हमला...' ट्रंप ने ईरान को दी खुली धमकी