फिल्म अच्छी नहीं क्या? जानें क्यों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही सितारे जमीन पर

    Sitaare Zameen Par: आमिर खान की नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और रिलीज़ के पहले ही वीकेंड में इसने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

    Why Sitaare Zameen Par got trolled on social media
    Image Source: Social Media

    Sitaare Zameen Par: आमिर खान की नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और रिलीज़ के पहले ही वीकेंड में इसने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जहां मौजूदा दौर में एक्शन और रोमांटिक फिल्मों का बोलबाला है, वहीं आमिर की ये इमोशनल स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म अपने सामाजिक संदेश और मजबूत कहानी के कारण ऑडियंस के दिलों को छू रही है.

    फिल्म की थीम: विशेष बच्चों की कहानी

    ‘सितारे ज़मीन पर’ एक खेल-आधारित ड्रामा फिल्म है, जिसमें ऐसे बच्चों की कहानी दिखाई गई है जो डाउन सिंड्रोम जैसी मानसिक स्थिति से जूझ रहे हैं, लेकिन अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से वो हर चुनौती को पार करते हैं. फिल्म न केवल प्रेरणा देती है बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर भी करती है कि असली प्रतिभा किसी भी शारीरिक या मानसिक सीमा की मोहताज नहीं होती.

    सोशल मीडिया पर तारीफें और ट्रोलिंग दोनों जारी

    जहां एक ओर फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. कुछ यूजर्स ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे “दिल को छू लेने वाली कहानी” बताया है, जबकि कुछ लोगों ने आमिर खान को उनके राजनीतिक बयानों और सामाजिक मुद्दों पर कथित चुप्पी को लेकर ट्रोल किया है.

    कुछ यूजर्स ने फिल्म को बायकॉट करने की मांग करते हुए हैशटैग #BoycottSitareZameenPar को ट्रेंड भी कराया. एक यूजर ने लिखा, "अगर आमिर खान को वाकई बच्चों की फिक्र है, तो उन्हें फिल्म बनाने की बजाय भूखे बच्चों को खाना खिलाना चाहिए था."

    नए चेहरों की नई शुरुआत

    फिल्म का निर्देशन किया है आर.एस. प्रसन्ना ने, और इसे 2007 में आई आमिर खान की क्लासिक ‘तारे ज़मीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल माना जा रहा है. खास बात ये है कि इस फिल्म में 10 नए कलाकारों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिनमें शामिल हैं.  आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, सिमरन मंगेशकर इन सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है. यहां तक कि सलमान खान और शाहरुख खान ने भी फिल्म की सराहना की है.

    यह भी पढ़ें: रकुल प्रीत सिंह ने किया खुलासा, जैकी भगनानी के लिए करती हैं 'व्हाट्सएप कुकिंग