रकुल प्रीत सिंह ने किया खुलासा, जैकी भगनानी के लिए करती हैं 'व्हाट्सएप कुकिंग'

    रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति जैकी भगनानी को क्या खाना पसंद है और वो उनके लिए कैसे खाना बनवाती हैं.

    Rakul Preet Singh reveals that she does WhatsApp cooking for Jackky Bhagnani
    Image Source: Social Media

    रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान  बताया कि उनके पति जैकी भगनानी को क्या खाना पसंद है और वो उनके लिए कैसे खाना बनवाती हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा, "जैकी और मेरी पसंद-नापसंद बहुत मिलती-जुलती हैं. मैं शेफ के साथ व्हाट्सएप कुकिंग करती हूं. 

    उन्होंने आगे कहा, मैं उसे बताती हूं कि पहले क्या डालना है, फिर लहसुन कब डालना है, अदरक कब डालना है, सब फोन पर. मुझे पता होता है खाना कैसे बन रहा है क्योंकि मैं गाइड करती हूं, लेकिन खुद से पका नहीं सकती. तो मेरी दी गई रेसिपी उसे पसंद आती है, जो मैं इंस्टाग्राम से लेकर दे देती हूं. हर दिन मैं हमारे माइक्रो लेवल पर कुछ न कुछ नया और दिलचस्प बनाने की कोशिश करती हूं.”

    इसके साथ ही रकुल ने The Right Angle with Sonal Kalra, जो गौतम ठक्कर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, में कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए एक आसान फिटनेस मंत्र भी शेयर किया. उन्होंने कुर्सी पर बैठे-बैठे किए जाने वाले कुछ सिंपल चेयर योगा हैक्स बताए, जो लंबे ऑफिस ऑवर्स के दौरान भी अपनाए जा सकते हैं , छोटे-छोटे बदलाव जो बिज़ी दिन में भी आपको अच्छा महसूस करा सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: जब सलमान के सामने ही उनकी एक्टिंग करने लगे सुनील ग्रोवर, खूब ठहाके लगाकर हंसे भाईजान