पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है, जिसके चलते देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि पाकिस्तान किसी बड़े मिसाइल परीक्षण या एयर-डिफेंस अभ्यास की तैयारी कर रहा है. इस कदम को लेकर जारी किया गया NOTAM (Notice to Airmen) सीधे तौर पर नागरिक और सैन्य उड्डयन दोनों पर असर डालेगा.
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब भारत ने हाल ही में अपनी शक्तिशाली अग्नि-5 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया भारत की बढ़ती सैन्य क्षमताओं को लेकर चिंता और दबाव में उठाया गया कदम हो सकती है.
उत्तरी क्षेत्र: नियंत्रण रेखा के पास हवाई प्रतिबंध
पाकिस्तान ने जानकारी दी है कि 22 अगस्त 2025 को 00:00 से 02:30 (UTC) तक इस्लामाबाद और नियंत्रण रेखा (LoC) के आसपास के एयरस्पेस को नागरिक विमानों के लिए बंद रखा जाएगा. यह पाबंदी खासतौर पर सैन्य गतिविधियों या परीक्षणों की संभावना को बल देती है.
दक्षिणी क्षेत्र: अरब सागर और भारत सीमा के पास गतिविधियां
लाहौर से लेकर कराची और ग्वादर तक का दक्षिणी हवाई क्षेत्र 26 अगस्त 2025 को 00:30 (UTC) तक बंद रहेगा. इस प्रतिबंध से अरब सागर और भारत-पाक सीमा से सटे इलाकों में विमानों की उड़ानों पर असर पड़ेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह रणनीतिक क्षेत्र वायु रक्षा या मिसाइल गतिविधियों के लिए उपयुक्त हो सकता है.
पिछले सैन्य अभियानों से मिलते हैं संकेत
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान ने कुछ हिस्सों में एयरस्पेस बंद किया था. यह ऑपरेशन भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के रूप में सामने आया था. उस दौरान पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने हवाई क्षेत्र को सीमित रूप से बंद कर दिया था.
भारी आर्थिक नुकसान झेल रहा पाकिस्तान
इस बार भी पाकिस्तान की उड़ानों पर प्रतिबंध का आर्थिक प्रभाव सामने आने लगा है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पेश आंकड़ों के मुताबिक, 24 अप्रैल से 30 जून 2025 के बीच एयरस्पेस प्रतिबंध के कारण पाकिस्तान को लगभग 4.10 अरब पाकिस्तानी रुपये का नुकसान हुआ. यह नुकसान न सिर्फ वाणिज्यिक उड़ानों के प्रभावित होने से हुआ, बल्कि देश की पहले से ही जर्जर आर्थिक स्थिति पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ा.
यह भी पढ़ें: हमला करने की तैयारी में नेतन्याहू! लॉन्च किया ऑपरेशन गिदोन चैरियट-II; गाजा का हो जाएगा सफाया