पिता का नाम लेने में क्यों शर्म महसूस कर रही RJD... कटिहार में PM Modi ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

    PM Modi Katihar Visit: बिहार के कटिहार जिले में रविवार को आयोजित एक विशाल चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए विपक्ष की राजनीतिक रणनीतियों पर सवाल उठाए.

    Why is RJD feeling shy in taking father name PM Modi targets Tejashwi Yadav in Katihar
    Image Source: Social Media

    PM Modi Katihar Visit: बिहार के कटिहार जिले में रविवार को आयोजित एक विशाल चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए विपक्ष की राजनीतिक रणनीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस और आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियाँ मिलकर बिहार के मतदाताओं को गुमराह करने और अपनी राजनीतिक प्राथमिकताओं को पूरा करने में लगी हैं. 

    प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने छठ महापर्व के अवसर पर विवादित बयान देकर आरजेडी के खिलाफ जनता के गुस्से को भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को ड्रामा बताया ताकि बिहार के लोग आरजेडी पर नाराज हों और आरजेडी हार जाए. आरजेडी ने इसे देखते हुए कांग्रेस को समर्थन दिया और कट्टा दिखाकर मुख्यमंत्री का नाम भी घोषित कर दिया.”

    पिता का नाम लेने में क्यों शर्म महसूस कर रही: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री ने आरजेडी के पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की तस्वीर गायब होने पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, “आरजेडी कांग्रेस के पोस्टर देखिए, वहाँ लालू यादव की तस्वीर या तो बिल्कुल नहीं है या इतनी छोटी है कि दूरबीन से भी दिखाई नहीं देती. ये वही व्यक्ति थे जिन्होंने बिहार में जंगलराज की स्थिति बनाई. अपने पिता का नाम लेने में उन्हें शर्म क्यों आ रही है? कौन सा ऐसा पाप है, जिसे आरजेडी के लोग बिहार के नौजवानों से छिपाना चाहते हैं.” पीएम मोदी ने इस मौके पर यह भी स्पष्ट किया कि यह राजनीतिक रणनीति जनता को भ्रमित करने और अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए अपनाई जा रही है.

    कांग्रेस की नजर आरजेडी के वोट बैंक पर

    प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि वह जानबूझकर आरजेडी की छवि को नुकसान पहुंचाने और उसके वोट बैंक पर कब्जा करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, “जो लोग बिहार के लोगों को प्रताड़ित करते हैं, उन्हें गालियां देते हैं, उन्हें कांग्रेस प्रचार के लिए बुलाती है ताकि आरजेडी को आपके गुस्से का सामना करना पड़े. कांग्रेस जानती है कि अगर इस बार भी आरजेडी हार गई, तो उसकी राजनीतिक ताकत खत्म हो जाएगी और कांग्रेस उसका वोट बैंक अपने कब्जे में ले लेगी.”

    प्रधानमंत्री ने अलग-अलग राज्यों के कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों का भी जिक्र किया और इसे कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “केरल के कांग्रेस नेता ने बिहार के लोगों की तुलना बीड़ी से कर दी, यह भी कांग्रेस की राजनीति का एक हिस्सा है. ये सब जानबूझकर किया जा रहा है ताकि बिहार के लोगों को अपमानित किया जा सके और विपक्ष को फायदा पहुँच सके.”

    विपक्ष की सुरक्षा और विकास पर नीयत पर सवाल

    प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर बिहार की जनता के हितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी सुरक्षा के मामलों और खाद्य आपूर्ति पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “ये लोग वोट पाने के लिए सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं. आपके हक का अनाज वे घुसपैठियों को देना चाहते हैं. भारत के संसाधनों पर केवल यहाँ के नागरिकों का हक है, लेकिन कांग्रेस और आरजेडी के लोगों को कट्टा और कट्टरपंथी ही पसंद हैं.”

    नीतीश कुमार के किए गए कामों को सराहा

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का भी जिक्र किया और जनता को बताया कि कैसे राज्य सरकार की योजनाओं से सीधे लाभ उनके खाते में पहुँच रहा है. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बिहार की बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपये सीधे जमा किए जा रहे हैं. अब तक 1.40 करोड़ बहनों के खाते में पैसा पहुँच चुका है. यह डबल इंजन वाली एनडीए सरकार का बड़ा फायदा है. दिल्ली और पटना से निकला हर रुपया सीधे आपके खाते में जाता है और कोई चोर-लुटेरा इसे रोक नहीं सकता.”

    प्रधानमंत्री ने इस मौके पर जनता से अपील की कि वे विपक्ष की राजनीति को समझें और विकास और सुरक्षा के काम करने वाली सरकार को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इस बार भी विकास और सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे और ऐसे नेताओं को सत्ता में लाएँगे जो उनके हक और भलाई के लिए काम करते हैं.

    यह भी पढ़ें- परमाणु बम का परीक्षण कर रहा है पाकिस्तान... ट्रंप ने किया बड़ा खुलासा, क्या है असीम मुनीर का प्लान?