आखिर क्यों AC का टेंप्रेचर सेट करने के लिए लग जाएगी लिमिट? सिर्फ भारत नहीं इन देशों में लागू है ये नियम

    Standard AC Temperature: इस समय गर्मी ने सभी पर अपना कहर ढा रखा है. बाहर अगर आप नहाए भी हो तो एक बार फिर पसीनोंं से लतपथ होना तो मानों जरूरी हो गया है. खैर अगर जरूरी काम है तो बाहर जाना भी पड़ता है.

    Why government is setting ac temprature
    Image Source: Freepik

    Standard AC Temperature: इस समय गर्मी ने सभी पर अपना कहर ढा रखा है. बाहर अगर आप नहाए भी हो तो एक बार फिर पसीनोंं से लतपथ होना तो मानों जरूरी हो गया है. खैर अगर जरूरी काम है तो बाहर जाना भी पड़ता है. इस चिलचिलाती हुई गर्मी को ग्लोबल वॉर्मिंग से कनेक्ट किया जा रहा है. हालांकि इसके साथ-साथ कई और चीजें भी हैं, जो चिलचिलाती गर्मी से आपको परीचित करवा रही है. 

    किस कारण बड़ रही गर्मी?

    आपको बता दें कि गर्मी बढ़ने के पीछे का कारण ग्लोबल वॉर्मिंग तो है ही लेकिन इसके साथ ही हर वो इनसान जिम्मेदार है, जो AC से लेकर  फ्रिज का इस्तेमाल करता है. ऐसी से पॉल्यूशन पर काफी असर पड़ता है. हालांकि कई देश ऐसे हैं जहां ऐसी के टेम्प्रेचर सेट करने के नियम तैयार किए गए हैं. अब इनमें भारत भी शामिल हो चुका है. भारत में भी ऐसी तैयारी की जा रही है कि जल्द ही ऐसी का टेम्प्रेचर सेट किया जाएगा.

    गर्मी से बचने के लिए उपाय

    दरअसल गर्मी लगने पर हम  लोग अपने घरों में ऐसी को ऑन रख उसका टेंप्रेचर 18 से 16 पर रख देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कितना खतरनाक साबित होता है. भले ही उस समय रूम का टेंप्रेचर तो थंडा हो जाता है.लेकिन इससे धरती को काफी नुकसान पहुंच रहा है.  इसलिए अब इसी तरह के नियमों पर काम किया जा रहा है. 
     
    कई देशों में लागू हैं ऐसे नियम

    जानकारी के अनुसार ऐसे टेंपरेचर को सेट करने का नियम सिर्फ भारत ही नहीं भारत से पहले भी कई देशों ने उठाना शुरू कर दिया है. इनमें जापान, इटली, मिडल ईस्ट जैसे देश शामिल है. यहां ऐसी चलाने के तापमान को एक स्टैंडर्ड सेट किया गया है. इसका सीधा अर्थ है एक लिमिट ही सेट की गई है जिसके नीचे आप चाहकर भी ऐसी नहीं चला पाएंगे. अमेरिका में ये लिमिट 21 से 24 डिग्री, इटली में 23 से 25 और जापान में 26 से 28 डिग्री सेल्सियस सेट की गई है. 

    अब भारत भी कर  रहा हैै तैयारी? 

    ऐसी ही चर्चा अब भारत में भी हो रही है. क्योंकि जल्द ही ऐसे ही नियम को लाया जाने वाला है. भारत में इस्तेमाल होने वाले टेंप्रेचर क तो 16 डिग्री तक कमरे का तापमान शिमला से कम नहीं लगता. यही कारण है कि कुछ लोग ऑफिस में भर गर्मी में भी जैकेट, शॉल मफलर या फिर टॉपी का इस्तेमाल करते रहते हैं. अब सरकार ने इसी को देखते हुए लिमिट सेट करने की तैयारी की है. जिसके तहत सिर्फ 28 तक एसी को बढ़ाया जा सकेगा.  इससे लोगों का बिजली का बिल तो बचेगा ही, साथ ही बाहर के वातावरण को होने वाले नुकसान से भी कुछ हद तक बचा जा सकता है. 

    यह भी पढ़ें:  भीषण गर्मी में पानी की टंकी को गर्म होने से कैसे बचाएं? अपनाएं ये आसान और कारगर टिप्स