अरमान मलिक और उसकी पत्नी ने सरेआम क्यों मांगी माफी? कहा- जो सज़ा मिले, मंजूर है... जानें पूरा मामला

    Armaan Malik And Payal Controversy: यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह मनोरंजन नहीं, बल्कि आस्था से जुड़ी एक गंभीर गलती है.

    Why did Armaan Malik and his wife payal Malik apologize publicly
    Social Media: Instagram

    Armaan Malik And Payal Controversy: यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह मनोरंजन नहीं, बल्कि आस्था से जुड़ी एक गंभीर गलती है. बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुकीं पायल पर हाल ही में देवी काली के रूप को लेकर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद अब उन्होंने खुद मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

    मां काली के लुक को लेकर मचा बवाल

    कुछ महीने पहले पायल मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वे मां काली के वेश में नजर आ रही थीं. इस लुक में उन्होंने नींबू की माला पहनी हुई थी और हाथ में त्रिशूल भी थामा हुआ था. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ और भारी संख्या में लोगों ने इसे धार्मिक अपमान करार देते हुए पायल को जमकर ट्रोल किया. विवाद बढ़ने के बाद पायल ने वह वीडियो डिलीट कर दिया था.

    मंदिर पहुंचकर हाथ जोड़कर मांगी माफी

    22 जुलाई को पायल मलिक पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर पहुंचीं और खुलेआम हाथ जोड़कर माफी मांगी. उन्होंने कहा, "मेरी बेटी मां काली की बड़ी भक्त है. उसी को खुश करने के लिए मैंने वह रूप बनाया था, लेकिन मुझे यह एहसास है कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई. मैं माता रानी और सभी संगठनों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगती हूं. मेरी आप सबसे गुज़ारिश है कि मेरी इस गलती से कोई और यह गलती दोहराए नहीं.”

     

    “जो सज़ा मिले, मंजूर है” 

    पायल ने एक अन्य वीडियो में बताया कि वह क्लिप उन्होंने तीन महीने पहले बनाई थी और कमेंट्स पढ़ते ही हटा भी दी थी. लेकिन तब तक वह वीडियो कई अन्य पेजों पर पहुंच चुकी थी. पायल कहती हैं, “जो भी सजा दी जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगी. अगर मुझसे कोई सेवा लेनी हो, तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं.” माफी के दौरान पायल की आंखें नम थीं और वे पति अरमान मलिक से लिपटकर रोती भी नजर आईं. इसके बाद उन्होंने मंदिर में सेवा भाव से बर्तन धोए और वहां काम में हाथ भी बंटाया.

    सोशल मीडिया पर मिला समर्थन

    पायल मलिक की इस माफी और पश्चात्ताप को लेकर अब सोशल मीडिया का रूख काफी हद तक बदला नजर आ रहा है. जहां पहले उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था, वहीं अब कई यूजर्स उनके भावनात्मक माफीनामे और मंदिर में सेवा करने की पहल की सराहना कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा... टेकऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट के इंजन में लगी आग