Indigo flight caught fire: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब दीव के लिए उड़ान भरने जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी की चपेट में आ गई. उड़ान भरने की तैयारी कर रही इस ATR 76 विमान के इंजन में अचानक आग लग गई, जिससे रनवे पर अफरा-तफरी मच गई.
विमान में उस वक्त कुल 60 यात्री सवार थे. जैसे ही पायलट को इंजन में आग लगने का संकेत मिला, उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘मेडे’ कॉल देकर स्थिति की गंभीरता बताई और टेकऑफ को रोक दिया गया.
पायलट ने दिखाई सूझबूझ
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सूझबूझ से काम लेते हुए पायलट और ग्राउंड स्टाफ ने सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला. फ्लाइट को तत्काल रद्द कर दिया गया और यात्रियों को टर्मिनल पर वापस ले आया गया. इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तकनीकी गड़बड़ी का पता चलते ही विमान को ऑपरेशन से बाहर कर दिया गया. सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया और विमान को जांच के लिए वापस 'बे' पर ले जाया गया है.
यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद
एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए उन्हें रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराया है. साथ ही विकल्प के तौर पर या तो उन्हें दूसरी फ्लाइट से रवाना करने की व्यवस्था की जा रही है या फिर पूरा रिफंड दिया जा रहा है. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इंडिगो की किसी फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है. इससे पहले सोमवार को गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो की एक और फ्लाइट में लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी दिक्कत आ गई थी, हालांकि वह विमान सुरक्षित उतर गया था. यह घटना एक बार फिर भारतीय घरेलू उड़ानों में तकनीकी जांच और सुरक्षा उपायों की अहमियत को उजागर करती है. यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और एयरलाइनों को उड़ान से पहले संपूर्ण तकनीकी परीक्षण सुनिश्चित करना अनिवार्य हो गया है.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन रिश्तों में पिघलने लगी बर्फ, चीनी पर्यटकों के लिए फिर खुले भारत के दरवाजे; ट्रंप को आएगा पसीना!