इंग्लैंड के बाद अब किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? जानें कब होगा अगला मैच, शेड्यूल आया सामने

    Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ को ड्रॉ कर शानदार अंदाज़ में समेटने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें अपने अगले मिशन पर टिक गई हैं, एशिया कप 2025! इस बार यह हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट यूएई की सरजमीं पर खेला जाएगा और फॉर्मेट होगा टी20.

    Who will Team India face after England Know when the next match will be schedule revealed
    Image Source: ANI

    Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ को ड्रॉ कर शानदार अंदाज़ में समेटने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें अपने अगले मिशन पर टिक गई हैं, एशिया कप 2025! इस बार यह हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट यूएई की सरजमीं पर खेला जाएगा और फॉर्मेट होगा टी20. यानि फटाफट क्रिकेट का असली मजा!

    एशिया कप 2025 की शुरुआत सितंबर में होने जा रही है, और भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगा. इस बार का टूर्नामेंट पूरी तरह से T20 फॉर्मेट में है, जो इसे वर्ल्ड कप से पहले एक शानदार तैयारी का मंच बना देता है.

    भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

    क्रिकेट के सबसे बड़े राइवल्स, भारत और पाकिस्तान, एक बार फिर आमने-सामने होंगे, और वो भी 14 सितंबर को, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में. यह मैच सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस की धड़कनों से जुड़ा इवेंट होगा! इसके बाद 19 सितंबर को भारत का तीसरा मुकाबला ओमान से होगा, जो अबू धाबी में खेला जाएगा.

    कौन-कौन हैं ग्रुप में?

    ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान

    ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

    बनेंगे कितनी बार भारत-पाकिस्तान के मैच?

    अगर दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप 2 में आती हैं, तो कम से कम दो बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी तो एक बार सुपर फोर में और फिर फाइनल में. अगर दोनों फाइनल तक पहुंचती हैं तो ये मुकाबला तीन बार भी हो सकता है. यानी दुगना रोमांच, तिगुना धमाका!

    सुपर फोर और फाइनल

    सुपर फोर राउंड की शुरुआत 21 सितंबर से होगी. इसमें टॉप 4 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो एशिया के नए चैंपियन का फैसला करेगा.

    टीम इंडिया में बदलाव के संकेत

    इंग्लैंड दौरे के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. टीम की कमान किसी युवा खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जा सकती है. नाम चर्चा में हैं – सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, और फिट होकर वापसी की राह पर चल रहे हार्दिक पंड्या.

    भारत का शेड्यूल (ग्रुप स्टेज)

      तारीख        मुकाबला                         स्थान
    10 सितंबर    भारत vs यूएई    अबू धाबी
    14 सितंबर    भारत vs पाकिस्तान    दुबई
    19 सितंबर    भारत vs ओमान    अबू धाबी

    पिछला चैंपियन भारत!

    भारत इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान में उतरेगा. 2023 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर भारत ने एशिया कप पर कब्जा जमाया था. अब 2025 में एक बार फिर से भारत उसी गौरव को दोहराने उतरेगा, नई ऊर्जा, नया जोश और एक ही लक्ष्य: चैंपियन बनना.

    यह भी पढ़ें- ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो..., NDA संसदीय दल की बैठक में PM Modi ने Opposition पर साधा निशाना