Thailand PM Suspended: थाईलैंड की सियासत में उस समय हलचल मच गई जब प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनवात्रा को उनके पद से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया.यह फैसला देश की संवैधानिक अदालत ने उस विवादास्पद फोन कॉल के बाद सुनाया, जिसमें प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न कथित तौर पर कंबोडिया के एक शीर्ष नेता से सीमा विवाद को लेकर नरम रुख अपनाती सुनाई दीं. अदालत ने स्पष्ट किया है कि जब तक इस मामले में नैतिकता से जुड़े आरोपों की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे प्रधानमंत्री पद का कार्यभार नहीं संभाल सकेंगी.
अदालत का बड़ा फैसला: 7-2 से हुआ निलंबन का निर्णय
संवैधानिक अदालत ने 7 मतों के समर्थन और 2 के विरोध से यह निर्णय लिया कि पेटोंगटार्न को प्रधानमंत्री पद से अस्थायी रूप से हटाया जाए. अदालत ने साथ ही उन्हें 15 दिनों के भीतर अपनी सफाई और सबूत प्रस्तुत करने का मौका भी दिया है. यह कदम थाई संविधान की नैतिकता और कूटनीतिक मर्यादाओं से जुड़े प्रावधानों के अंतर्गत उठाया गया है.
फोन कॉल विवाद: क्या है मामला?
पूरा विवाद उस लीक हुई फोन कॉल से शुरू हुआ जिसमें पेटोंगटार्न, कंबोडिया के सीनेट अध्यक्ष हुन सेन के साथ बातचीत कर रही थीं. यह बातचीत हाल ही में दोनों देशों के बीच हुए सीमा संघर्ष से संबंधित थी, जिसमें एक कंबोडियाई सैनिक की मौत भी हो गई थी. कॉल में प्रधानमंत्री के रवैये को कुछ हलकों में ‘राष्ट्रहित के खिलाफ’ बताया गया, जिसके बाद इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया.
पेटोंगटार्न ने दी प्रतिक्रिया: ‘देशहित में किया काम’
निलंबन के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में पेटोंगटार्न ने कहा, मैं अदालत के फैसले का सम्मान करती हूं और पूरी ईमानदारी से अपने बचाव में सहयोग करूंगी. जो भी मैंने कहा या किया, वह देश की सुरक्षा और कूटनीतिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया था. उन्होंने कॉल लीक पर खेद जताया और नाराज लोगों से माफी भी मांगी.
आगे क्या? कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति
प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में सरकार को सुचारू रूप से चलाने के लिए उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरुंगकिट को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम ने थाईलैंड की राजनीतिक स्थिरता को एक बार फिर संकट के मुहाने पर ला खड़ा किया है.
यह भी पढ़ें: ईरान ने इजरायल को धुआं-धुआं कर दिया, आग की ये लपटें यूक्रेन तक कैसे पहुंची? पुतिन के खिलाफ दम तोड़ देगा कीव!