Operation Sindoor का 'LOGO' किसने बनाया? कौन हैं कर्नल Harsh Gupta और हवलदार Surinder Singh?

    Who made the LOGO of Operation Sindoor

    नई दिल्ली: भारतीय सेना ने 7 मई को जब पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च (Operation Sindoor) किया तो पूरी दुनिया की नजर इसके जबरदस्त लोगो पर थी. क्यों कि LOGO था ही कुछ ऐसा, जिसने देश के करोड़ों लोगों का दिल छू लिया. काले रंग के बैकग्राउंड पर बड़े-बड़े सफेद रंग से इस पर ऑपरेशन सिंदूर लिखा था.