कौन है सोनम का आशिक राज कुशवाहा? उम्र में है 5 साल छोटा, लव स्टोरी में छिपी है राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री

    Sonam Killed Raja Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के व्यापारी राजा रघुवंशी की मौत महज एक हादसा नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित साज़िश थी, जिसकी स्क्रिप्ट उनकी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही रची थी.

    who is sonam raghuvanshi lover raj kushwaha Raja Raghuvanshi murder case
    Image Source: Social Media

    Sonam Killed Raja Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के व्यापारी राजा रघुवंशी की मौत महज एक हादसा नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित साज़िश थी, जिसकी स्क्रिप्ट उनकी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही रची थी. राजा की लाश मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग की एक खाई से मिली, वहीं उसकी पत्नी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी. अब इस केस में पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के साथ चौंकाने वाला मोड़ आया है. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि शादी से पहले सोनम का एक युवक से अफेयर था, जिसके चलते इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. 

    इश्क़ की गिरफ्त में बंधी साज़िश

    इंदौर में प्लाईवुड का कारोबार संभाल रही सोनम रघुवंशी की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया, जहां दिल के फैसले जानलेवा बन गए. जानकारी के मुताबिक, इंदौर में सोनम का प्लाईवुड का बिजनेस है. यहीं पर राज कुशवाह नाम का एक युवक जॉब करता था. उसे बिलिंग की जिम्मेदारी मिली थी. सोनम के बिजनेस में काम करने वाला राज कुशवाह नाम का युवक, जो उससे उम्र में पांच साल छोटा था, धीरे-धीरे उसकी नज़दीकियों में आ गया. दोनों के बीच मुलाक़ातें, बातचीत और फिर अफेयर शुरू हुआ. लेकिन तभी, सोनम की शादी राजा रघुवंशी से तय हो गई. मेट्रोमोनियल साइट पर संपर्क और परिवारों की रज़ामंदी से 11 मई को दोनों की शादी धूमधाम से हुई. मगर इस शादी के पीछे छिपा था एक खौफनाक राज, जो अब सामने आ चुका है.

    प्यार में बाधा बना पति, तो बनी मौत की साजिश

    सूत्रों की मानें तो सोनम ने शादी से पहले ही तय कर लिया था कि राजा को रास्ते से हटाना होगा. प्रेमी राज के साथ मिलकर उसने अपने पति के मर्डर की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली. इसके लिए उसने सुपारी किलर्स को हायर किया, और जगह चुनी जहां लाश तक का कोई सुराग न मिले. हनीमून के नाम पर सोनम राजा को शिलॉन्ग लेकर गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि वहीं पहाड़ियों पर आनंद नाम के आरोपी ने राजा पर पहला हमला किया. बाकी आरोपियों विक्की ठाकुर और राज कुशवाह ने इस मर्डर में सहयोग दिया. सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उनके मेघालय जाने का ट्रेन टिकट भी सोनम ने ही कराया था.

    लाश, फरारी और गिरफ्तारी

    राजा की लाश पुलिस को शिलॉन्ग की खाई से सड़ी-गली हालत में मिली. घटना को अंजाम देने के बाद सोनम वहां से भागकर यूपी के गाजीपुर चली गई, जहां वह एक ढाबे पर छिपी हुई थी. पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सोनम के प्रेमी राज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

    नकाब के पीछे छिपा खूनी चेहरा

    पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला एक प्री-प्लांड मर्डर था. सोनम ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर राजा को धोखे से मौत के घाट उतारा. इस मर्डर मिस्ट्री में इश्क, धोखा, और साजिश की परतें एक-एक कर खुल रही हैं.

    ये भी पढ़ें: सोनम सिर्फ बेवफा नहीं, कातिल भी... पति राजा की हत्या के बाद अब गाजीपुर में मिली, हनीमून हत्याकांड का खुल गया राज