Who is Salil Arora: आईपीएल मिनी नीलामी से ठीक पहले घरेलू क्रिकेट के मंच से एक ऐसा नाम तेजी से उभरकर सामने आया है, जिसने फ्रेंचाइजी मालिकों और स्काउट्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सलिल अरोड़ा ने झारखंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसने उन्हें अचानक चर्चा के केंद्र में ला दिया. यह पारी सिर्फ एक मैच जिताने वाली नहीं थी, बल्कि आने वाले आईपीएल सितारे की दस्तक जैसी थी.
23 वर्षीय सलिल अरोड़ा ने यह साफ कर दिया कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सिर्फ घरेलू टूर्नामेंट नहीं, बल्कि आईपीएल के अगले सितारों को गढ़ने की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दबाव की स्थिति में जिस आत्मविश्वास और आक्रामकता का प्रदर्शन किया, वह किसी अनुभवी टी20 बल्लेबाज से कम नहीं था.
45 गेंदों में 125* रन, झारखंड के खिलाफ दिखाया रौद्र रूप
झारखंड के खिलाफ अहम मुकाबले में सलिल अरोड़ा ने मात्र 45 गेंदों पर नाबाद 125 रन ठोक दिए और पंजाब को 6 विकेट पर 235 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. उनकी पारी में क्लीन हिटिंग, सही गेंद का चुनाव और मैच की स्थिति को समझने की गजब की समझ नजर आई. यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि यह 16 दिसंबर को होने वाली आईपीएल मिनी नीलामी से ठीक पहले आई.
आखिरी ओवर में बरसे छक्के, स्ट्राइक रेट ने चौंकाया
सलिल अरोड़ा ने अपनी पारी में 9 चौके और 11 लंबे छक्के जड़े. खास तौर पर उन्होंने तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को निशाने पर लिया और अंतिम ओवर में तीन छक्के व एक चौका लगाकर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. उनका स्ट्राइक रेट 250 से अधिक रहा, जो किसी भी टी20 फ्रेंचाइजी के लिए बेहद आकर्षक आंकड़ा है.
IPL Mini Auction में क्यों बढ़ सकती है सलिल की कीमत?
आईपीएल मिनी नीलामी में सलिल अरोड़ा को अनकैप्ड खिलाड़ियों की 30 लाख रुपये की बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है. मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए वह उन टीमों के लिए बड़ा दांव साबित हो सकते हैं, जो भविष्य के लिए एक भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश में हैं. हाल के वर्षों में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताने वाले फैसले इसकी मिसाल हैं.
केकेआर और पंजाब किंग्स की नजरें क्यों टिकी हैं सलिल पर?
खबरों की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमें सलिल अरोड़ा पर खास नजर बनाए हुए हैं. दोनों फ्रेंचाइजियों को एक भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है, जो मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सके. भारतीय होना, विकेटकीपिंग की क्षमता और विस्फोटक बल्लेबाजी—ये तीनों खूबियां सलिल को मजबूत दावेदार बनाती हैं.
विकेटकीपर संकट से जूझ रही है केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय टीम के पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है. फ्रेंचाइजी ने क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज समेत अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद टीम के पास फिलहाल कोई विशेषज्ञ विकेटकीपर नहीं बचा है. ऐसे में सलिल अरोड़ा जैसा युवा और आक्रामक बल्लेबाज केकेआर की जरूरतों पर पूरी तरह फिट बैठता है.
भविष्य का आईपीएल स्टार?
केकेआर के पास मौजूद बजट और जरूरतों को देखते हुए अगर फ्रेंचाइजी सलिल अरोड़ा पर दांव लगाती है, तो किसी दूसरी टीम के लिए इस उभरते हुए अनकैप्ड खिलाड़ी को उनसे छीनना आसान नहीं होगा. घरेलू क्रिकेट में दिखा आत्मविश्वास और निडर बल्लेबाजी यह संकेत दे रही है कि सलिल अरोड़ा आने वाले समय में आईपीएल का बड़ा नाम बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मैसी के साथ एक फोटो खिंचवाने की कीमत 10 लाख रुपये, फैंस बोले- एआई से फ्री में बनवा लेंगे