Who is John Ternus: टेक इंडस्ट्री में इन दिनों एक बड़ा सवाल तेजी से चर्चा में है—क्या Apple जल्द ही अपने नए CEO का नाम सामने लाने वाला है? कंपनी के भीतर चल रही हलचल और ताज़ा रिपोर्ट्स इस संभावना को और मजबूत करती हैं कि मौजूदा CEO टिम कुक अगले साल अपने पद से हट सकते हैं. कुक के उत्तराधिकारी के रूप में जिस नाम पर सबसे ज्यादा बातें हो रही हैं, वह है जॉन टर्नस. 50 वर्षीय यह तकनीकी विशेषज्ञ अब Apple के शीर्ष नेतृत्व की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. हालांकि कंपनी की ओर से अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है, लेकिन अंदरूनी सूत्र मानते हैं कि टर्नस वह चेहरा हैं जिसे Apple भविष्य की कमान सौंप सकता है.
जॉन टर्नस इस समय Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (हार्डवेयर इंजीनियरिंग) के प्रमुख पद पर कार्यरत हैं. iPhone, iPad, Mac, AirPods जैसे Apple के सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट्स की इंजीनियरिंग टीम की जिम्मेदारी उन्हीं के पास है. तकनीकी समझ, नेतृत्व क्षमता और Apple की प्रणालियों को गहराई से जानने के कारण उन्हें कंपनी के भीतर एक बेहद भरोसेमंद चेहरा माना जाता है.
Apple के साथ जॉन टर्नस का लंबा सफर
टर्नस ने साल 2001 में Apple के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने प्रोडक्ट डिजाइन टीम को जॉइन किया था और धीरे-धीरे कंपनी में जिम्मेदारियाँ बढ़ती गईं. 2013 में उन्हें हार्डवेयर इंजीनियरिंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया. इसके बाद 2021 में उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर प्रमोट किया गया, जहाँ से वे पूरे हार्डवेयर डिवीजन की कमान संभाल रहे हैं. पिछले कुछ सालों में Apple के बड़े इवेंट्स में उनकी लगातार और प्रमुख मौजूदगी को इस बात के संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि कंपनी उन्हें बड़े नेतृत्व पद के लिए तैयार कर रही है.
क्या जॉन टर्नस बनेंगे नए CEO?
हालांकि अभी तक Apple ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन टर्नस की अनुभव क्षमता, तकनीकी पकड़ और लंबे समय से कंपनी में मौजूदगी उन्हें CEO पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार बनाती है. पूरी दुनिया की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या Apple आने वाले महीनों में अपने अगले CEO के नाम का ऐलान करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फैसला अगले साल के शुरुआती महीनों में सामने आ सकता है.
टिम कुक के नेतृत्व का सफर और संभावित विदाई
टिम कुक पिछले 14 साल से Apple के CEO हैं और उन्होंने Steve Jobs के बाद कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. कुक की लीडरशिप में Apple न केवल हार्डवेयर क्षेत्र में बल्कि सर्विस सेक्टर में भी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हुआ. Apple Music, Apple TV , iCloud और App Store जैसे प्लेटफॉर्म्स ने कंपनी की कमाई के नए रास्ते खोले. साथ ही, उनके कार्यकाल में Apple दुनिया की पहली कंपनी बनी जिसकी वैल्यूएशन 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची.
अब 65 वर्षीय टिम कुक के रिटायरमेंट की खबरों के बीच यह साफ है कि Apple आने वाले समय में एक नए नेतृत्व के साथ आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है. यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कंपनी आधिकारिक तौर पर अपने अगले CEO की घोषणा कब करती है और क्या जॉन टर्नस वाकई Apple की नई कमान संभालेंगे.
यह भी पढ़ें: महंगाई बढ़ी तो ट्रंप ने हटा लिया टैरिफ, कॉफी और फलों से हटाया टैक्स