Who Is IPS SBK Singh: दिल्ली पुलिस को नया प्रमुख मिला है. अनुभवी आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को राष्ट्रीय राजधानी का अस्थायी पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वे मौजूदा पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल आज, 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
एसबीके सिंह, 1988 बैच के AGMUT काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. फिलहाल वह दिल्ली होमगार्ड्स के डीजी के पद पर कार्यरत हैं. अगले छह महीनों में उनके रिटायर होने की संभावना है, लेकिन उससे पहले उन्हें देश की राजधानी की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गृह मंत्रालय का आदेश
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार “सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह (AGMUT: 1988) को दिनांक 1 अगस्त 2025 से अगले आदेश तक दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है. वह वर्तमान में महानिदेशक, होमगार्ड्स, दिल्ली के पद पर कार्यरत हैं.”
#IPS S.B.K सिंह 1988 दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाये गये 🚔 pic.twitter.com/yka3aj0NSS
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) July 31, 2025
जनता की सुरक्षा पर सरकार का फोकस
एसबीके सिंह को ऐसे समय में यह ज़िम्मेदारी मिली है जब दिल्ली में सुरक्षा, लॉ एंड ऑर्डर और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे एक बार फिर राष्ट्रीय फोकस में हैं. संजय अरोड़ा की विदाई के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि एसबीके सिंह राजधानी की कानून व्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाते हैं और क्या कोई स्थायी नियुक्ति इस दौरान होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: अब दिल्ली में टेस्ला का नया ठिकाना, इस जगह खुलेगा दूसरा शोरूम