कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी? जिन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए INDIA ब्लॉक ने बनाया उम्मीदवार

    देश में होने जा रहे उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए के बाद अब विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर हुई बैठक में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार घोषित किया गया.

    Who is B. Sudarshan Reddy nominated by INDIA Block for the Vice Presidential election
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: देश में होने जा रहे उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए के बाद अब विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर हुई बैठक में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार घोषित किया गया. गठबंधन का यह कदम आगामी मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना रहा है.

    रेड्डी बनाम राधाकृष्णन

    इस बार उपराष्ट्रपति पद की रेस में दोनों प्रमुख उम्मीदवार दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं. जहां बी. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से हैं, वहीं एनडीए ने तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है. राधाकृष्णन का नाम भाजपा ने रविवार को घोषित किया था.

    कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी?

    बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ था. उन्होंने दिसंबर 1971 में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में बतौर वकील पंजीकरण कराया और सिविल व संवैधानिक मामलों की वकालत शुरू की. उन्होंने 1988-90 के दौरान आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में सरकारी वकील की जिम्मेदारी संभाली, फिर केंद्र सरकार के एडिशनल स्टैंडिंग काउंसल भी बने. साल 1995 में वे आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के स्थायी जज बनाए गए और फिर दिसंबर 2005 में गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए. 12 जनवरी 2007 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया, जहां उन्होंने 8 जुलाई 2011 तक सेवा दी.

    चुनाव की तारीखें और प्रक्रिया

    दोनों उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई है. बता दें कि वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देकर सियासी हलचल तेज कर दी थी, जबकि उनका कार्यकाल 2027 तक था.

    ये भी पढ़ें: कोटा को मिलेगा नया एयरपोर्ट, ओडिशा में बनेगा 6 लेन रिंग रोड... मोदी कैबिनेट की मीटिंग लिए गए बड़े फैसले