कब आएगा UP Board 2025 का रिजल्ट? 10वीं-12वीं के छात्रों की धड़कनें तेज, डेट का काउंटडाउन शुरू

    UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर छात्रों में उथल-पुथल मची हुई है. यूपी बोर्ड के लाखों छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

    When will the UP Board 2025 result come? 10th-12th students' heartbeats are fast, countdown to the date has begun
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर छात्रों में उथल-पुथल मची हुई है. यूपी बोर्ड के लाखों छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  वहीं अब यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परिक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें कि रिजल्ट की तारीख का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 

    कब आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट?

    लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अप्रैल के आखिरी हफ्ते में बोर्ड की परिक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक UPMSP की ओर आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की तारीख और समय का ऐलान नहीं किया गया है. हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किया जाएगा.

    रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया:

    सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – upmsp.edu.in

    होमपेज पर “कक्षा 10वीं या 12वीं रिजल्ट” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें

    इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और स्कूल कोड जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी

    सभी डिटेल्स भरने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करें

    स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं

    आगे इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट जरूर ले लें

    पिछली बार कब आया था रिजल्ट?

    पिछले साल यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए थे. इस बार भी संभावना है कि परिणाम लगभग उसी तारीख के आस-पास आएगा, क्योंकि इस वर्ष भी 2 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

    इस बार कितने लाख छात्रों ने दी परीक्षा?

    आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 54.38 लाख छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसमें 27.40 लाख छात्र कक्षा 10वीं के और 26.98 लाख कक्षा 12वीं के हैं. 

    ये भी पढ़ें: अब उत्तर प्रदेश के बांध बनेंगे टूरिज्म हब! योगी सरकार की नई पहल से ईको-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा