Amit Shah on Caste Census : जारी हो गई अधिसूचना, किस राज्य में कबसे शुरू होगी जनगणना?

    when will the census start in which state

    जनगणना को लेकर केंद्र सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. जनगणना की ये  प्रक्रिया 1 मार्च 2027 तक पूरी हो जाएगी, जबकि लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जनगणना पूरी होने की तिथि 1 अक्टूबर 2026 रहेगी.