Hanuman Jayanti 2025: बजरंग बली, पवनपुत्र, हनुमान, भगवान हनुमान हिंदू धर्म में कई नामों से पुकारा जाता है. यहां तक की उन्हें प्रमुख देवताओं में से एक भी माना जाता है. श्री राम भक्त हनुमान शक्ति, साहस, भक्ति और निष्ठा के प्रतीक माने जाते हैं. उनकी गिनती श्री राम जी के परम भक्तों में की जाती है. वहीं उनका जन्म भी पौराणिक कथाओं के अनुसार बहुत अद्भुत और रहस्यमय तरीके से हुआ था.
भगवान शिव का अवतार हैं हनुमान
पौराणिक कथाओं के अनुसार ही केसरी नंदन और माता अंजना के घर भगवान शिव जी ने उनके पुत्र के रूप में जन्म लिया था. माता अनजना की कड़ी तपस्या के बाद ही शिव जी ने प्रसन्न होकर उन्हें ये वरदान दिया और एक अवतार के रूप में उनके घर में जन्म लिया. जब उनका जन्म हुआ तब माता अंजनी नंदन उनका नाम रखा गया. क्योंकि उनकी माता का नाम अंजना था. आज हम आपसे भगवान रामभक्त हनुमान के जन्म की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हनुमान जयंति आने वाली है. ऐसे में कब मनाई जाएगी. इसकी जानकारी आज हम आपको देने आए हैं. आइए जानते हैं.
कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती?
हनुमान जी के जन्मदिवस को हनुमान जयंति के रूप में मनाया जाता है. यह विशेष दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की तिथि को मनाया जाता है, जो आम तौर पर अप्रैल महीने में आता है. इस दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान की पूजा और व्रत किया जाता है. इस बार हनुमान जयंति का उत्सव 12 अप्रैल को मनाया जाने वाला है.
क्या है हनुमान जयंति का महत्व
हृनुमान जयंति के दिन श्रद्धालु रामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. हनुमान चालिसा का भी पाठ किया जाता है. हनुमान जी की प्रतिमा को लाल कपड़ों पहना कर सिंदूर से श्रिंगार किया जाता है. कहा जाता है कि जिन पर हनुमान जी का आशीर्वाद होता है, उन्हें कोई डर और भय नहीं होता है.