खतरनाक हो सकता है, ऑफिस के लैपटॉप में Whatsapp चलाना; सरकार ने दी चेतावनी

    अगर आप ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं, तो अब इस आदत को छोड़ने का समय आ गया है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में एक अहम एडवाइजरी जारी की है.

    Whatsapp Web using at office is dangerous government warns
    Image Source: Getty Images

    अगर आप ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं, तो अब इस आदत को छोड़ने का समय आ गया है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में एक अहम एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ऑफिस डिवाइस पर WhatsApp Web उपयोग करने से बचने की सलाह दी गई है.

    सरकार की यह चेतावनी इसलिए आई है क्योंकि ऑफिस के लैपटॉप पर पर्सनल चैटिंग और फाइल एक्सचेंज करना आसान लग सकता है, लेकिन इससे आपकी निजी जानकारियां कंपनी के सामने उजागर होने का खतरा बढ़ जाता है.
    यह खतरा कैसे होता है?

    एडवाइजरी में बताया गया है कि WhatsApp Web के जरिए आपके लैपटॉप के एडमिनिस्ट्रेटर या आईटी विभाग को आपके निजी मैसेजेस और फाइलों तक पहुंच मिल सकती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे मैलवेयर, स्क्रीन मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर, या ब्राउज़र हाईजैकिंग. यह सब साइबर सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर खतरे हैं, जो ऑफिस नेटवर्क और डिवाइस की सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं.

    आपकी नीजि जानकारी जोखिम में पड़ सकती है

    इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस टीम ने भी इस बात पर जोर दिया है कि कई कंपनियां WhatsApp Web को संभावित सुरक्षा खतरा मानती हैं. इस प्लेटफॉर्म के जरिए फिशिंग और मैलवेयर हमले पूरे नेटवर्क को प्रभावित कर सकते हैं. साथ ही, ऑफिस वाई-फाई पर कनेक्ट होने से कंपनियां आपके मोबाइल फोन के डेटा तक भी सीमित रूप से एक्सेस प्राप्त कर सकती हैं, जिससे आपकी प्राइवेट जानकारी जोखिम में पड़ सकती है.

    सावधानियां क्या बरतें?

    अगर फिर भी आपको WhatsApp Web का उपयोग करना जरूरी लगे, तो सरकार ने कुछ जरूरी सावधानियों का पालन करने की सलाह दी है. WhatsApp Web का उपयोग करने के बाद तुरंत लॉग आउट कर दें. किसी अनजान स्रोत से आए लिंक या अटैचमेंट खोलते वक्त खास सतर्कता बरतें. यह छोटी-छोटी सावधानियां आपकी निजी जानकारी और ऑफिस डिवाइस की सुरक्षा दोनों के लिए जरूरी हैं. इसलिए, ऑफिस लैपटॉप पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करते वक्त दो बार सोचें और जरूरी हो तो ही इस सुविधा का उपयोग करें.

    यह भी पढ़ें: क्या आप भी यूज करते हैं पब्लिक WiFi? ये गलतियां आपको बना सकती हैं हैकर्स का शिकार