अब Whatsapp पर नहीं खा पाएगा कोई आपका क्रेडिट, कंपनी ने कर दिया ऐसा काम मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी और कंट्रोल भी

    WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए और उपयोगी फीचर्स लेकर आता रहता है ताकि चैटिंग और सोशल शेयरिंग का अनुभव और भी बेहतर बनाया जा सके. अब Meta के स्वामित्व वाले इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में एक नया फीचर टेस्टिंग के दौर में है.

    Whatsapp Status Update Gives you control for status know how it works
    Image Source: Pixabay

    WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए और उपयोगी फीचर्स लेकर आता रहता है ताकि चैटिंग और सोशल शेयरिंग का अनुभव और भी बेहतर बनाया जा सके. अब Meta के स्वामित्व वाले इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में एक नया फीचर टेस्टिंग के दौर में है, जो खासतौर पर यूज़र्स को उनके स्टेटस अपडेट्स पर अधिक नियंत्रण देगा.

    इस नए फीचर की मदद से स्टेटस डालने वाले यूज़र तय कर सकेंगे कि उनका स्टेटस कौन रीशेयर कर सकता है. यानी, अगर आप अपनी स्टेटस की प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं और नहीं चाहते कि कोई अनजान व्यक्ति या कोई ऐसा दोस्त आपकी स्टेटस को बिना आपकी अनुमति के दूसरों के साथ शेयर करे, तो अब आप इसे रोक सकेंगे. इसके साथ ही, जब कोई आपका स्टेटस रीशेयर करेगा, तो आपकी पहचान छुपी रहेगी और आपकी प्राइवेसी सुरक्षित बनी रहेगी.

    फीचर कैसे काम करेगा?

    WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल WhatsApp Beta के Android वर्जन 2.25.27.5 में देखा गया है और अभी यह केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो Google Play Beta प्रोग्राम के सदस्य हैं. भविष्य में इसे सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा. जब कोई आपका स्टेटस रीशेयर करेगा, तो स्क्रीन के ऊपर एक लेबल दिखाई देगा जिससे पता चल जाएगा कि यह कंटेंट रीशेयर किया गया है. इसके अलावा, स्टेटस बनाने वाले को नोटिफिकेशन भी मिलेगा कि उनका स्टेटस किसने रीशेयर किया है, लेकिन रीशेयर करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

    WhatsApp यूज़र्स के लिए फायदे

    यह नया फीचर WhatsApp यूज़र्स को उनके स्टेटस कंटेंट पर अधिक नियंत्रण और प्राइवेसी देगा. आज के समय में जब सोशल मीडिया पर जानकारी तेजी से फैलती है, ऐसे में यह फीचर यूज़र्स की निजता को बनाए रखने में मदद करेगा और उनके अनुभव को और सुरक्षित बनाएगा. इस बदलाव के साथ WhatsApp एक बार फिर दिखा रहा है कि वह यूज़र प्राइवेसी और नियंत्रण को कितनी गंभीरता से लेता है और यूज़र्स को बेहतर और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म देने की दिशा में लगातार काम कर रहा है.

    यह भी पढ़ेंः WhatsApp का नया प्राइवेसी फीचर, अब बिना आपकी अनुमति स्टेटस नहीं हो सकेगा शेयर, कंपनी कर रही टेस्टिंग