आजकल डिजिटल प्राइवेसी पहले से कहीं ज्यादा अहम हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स लगातार ऐसे फीचर्स ला रहे हैं जो यूजर्स को अपनी जानकारी पर बेहतर कंट्रोल दे सकें. इसी कड़ी में WhatsApp ने भी एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी अपने एंड्रॉयड ऐप पर एक नया प्राइवेसी फीचर टेस्ट कर रही है, जो खासतौर पर स्टेटस अपडेट्स को लेकर है.
स्टेटस रि-शेयरिंग पर मिलेगी यूजर को मर्ज़ी
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप Beta के Android वर्जन 2.25.27.5 में एक नया फीचर देखा गया है. इस फीचर के जरिए यूजर यह तय कर पाएंगे कि उनका स्टेटस कोई और शेयर कर सकता है या नहीं. अब तक, यूजर सिर्फ इतना कंट्रोल रखते थे कि कौन उनका स्टेटस देख सकता है. लेकिन अब, वे यह भी कंट्रोल कर पाएंगे कि कौन उनके स्टेटस को आगे शेयर कर सकता है.
डिफॉल्ट रूप से फीचर रहेगा बंद
वॉट्सऐप का यह नया फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहेगा. इसका मतलब यह है कि यह सुविधा अपने आप एक्टिव नहीं होगी. यूजर को इसे मैनुअली ऑन करना होगा. एक बार ऑन करने के बाद, यूजर तय कर सकते हैं कि उनके स्टेटस को कौन शेयर कर सकता है और कौन नहीं.
ऑरिजनल ऑथर की जानकारी नहीं होगी शेयर
एक और अहम बदलाव यह है कि अगर कोई यूजर किसी का स्टेटस शेयर करता है, तो उस स्टेटस पर ऑरिजनल ऑथर की जानकारी नहीं दिखाई देगी. उसकी जगह सिर्फ एक 'रि-शेयर' आइकन नजर आएगा. इससे यूजर की पहचान गोपनीय बनी रहेगी और उनकी प्राइवेसी को और मज़बूती मिलेगी.
अभी टेस्टिंग फेज में है फीचर
फिलहाल, यह फीचर सिर्फ WhatsApp Beta यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे अभी टेस्ट किया जा रहा है. कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट की जाएगी. लेकिन माना जा रहा है कि यह फीचर फाइनल टेस्टिंग के बाद जल्द ही स्टेबल वर्जन में आ सकता है.
क्यों जरूरी है यह बदलाव?
स्टेटस फीचर WhatsApp पर काफी पॉपुलर है, लेकिन अब तक यूजर्स को इसे लेकर सीमित कंट्रोल मिलता था. नए रि-शेयरिंग कंट्रोल के साथ, यूजर अपनी डिजिटल जानकारी को और ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे. यह बदलाव इस ओर इशारा करता है कि WhatsApp अब यूजर प्राइवेसी को और भी गंभीरता से ले रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी दुनिया को दिखाएंगे 'मेक इन इंडिया' की ताकत, कल लॉन्च करेंगे BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क