Whatsapp अब फ्री नहीं! क्या स्टेटस देखने के लिए ढीली करनी पड़ेगी जेब? जानिए नए फीचर में क्या है

    WhatsApp, जिसे अब तक लोग सिर्फ मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं, अब एक नया दौर शुरू कर चुका है. Meta ने WhatsApp पर Status Ads का फीचर शुरू कर दिया है, जिसके तहत अब आपको स्टेटस सेक्शन में स्क्रॉल करते हुए विज्ञापन भी दिखाई देंगे.

    Whatsapp Status ads start know how you will see on your device
    Image Source: Pixels

    WhatsApp, जिसे अब तक लोग सिर्फ मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं, अब एक नया दौर शुरू कर चुका है. Meta ने WhatsApp पर Status Ads का फीचर शुरू कर दिया है, जिसके तहत अब आपको स्टेटस सेक्शन में स्क्रॉल करते हुए विज्ञापन भी दिखाई देंगे. ठीक वैसे ही जैसे आप Facebook या Instagram स्टोरीज़ के बीच में Sponsored पोस्ट देखते हैं.

    कैसे काम करेंगे WhatsApp Status Ads


    अब जब आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का स्टेटस देख रहे होंगे, तो उनके स्टेटस के बीच में कुछ Sponsored स्टेटस भी नजर आएंगे. ये Sponsored स्टेटस दरअसल विज्ञापन होंगे, जिन्हें Meta द्वारा पब्लिश किया गया है. आप इन्हें किसी आम स्टेटस की तरह ही स्वाइप करके आगे बढ़ सकते हैं.

    विज्ञापन कहां-कहां और कैसे दिखेंगे


    जैसे ही आप WhatsApp पर स्टेटस सेक्शन में एक के बाद एक स्टोरीज़ देखने लगते हैं, आपको बीच में एक या एक से अधिक विज्ञापन दिख सकते हैं. ये विज्ञापन "Sponsored" टैग के साथ आएंगे, ताकि आपको तुरंत पता चल जाए कि ये कोई कॉन्टैक्ट का स्टेटस नहीं बल्कि एक ऐड है.

    किस तरह के विज्ञापन हो सकते हैं?

    मोबाइल फोन और नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के प्रमोशन, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के ऑफर्स, फिल्म और वेब सीरीज़ के ट्रेलर, ब्यूटी, फैशन और फूड ब्रांड्स के विज्ञापन, Meta की तरफ से फिलहाल यह फीचर वेरिफाइड चैनलों पर शुरू किया गया है, लेकिन धीरे-धीरे सभी यूज़र्स को दिखने लगेगा.

    क्या WhatsApp आपकी चैट देखेगा


    इस फीचर को लेकर सबसे आम सवाल यह उठता है कि क्या अब WhatsApp आपकी चैट पढ़ेगा? जवाब है - नहीं. आपकी चैट अब भी पहले की तरह पूरी तरह से एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है. WhatsApp आपके निजी मैसेज नहीं पढ़ता. बल्कि यह विज्ञापन आपको आपके स्टेटस देखने के तरीके, ऐप इस्तेमाल करने की आदतों और सामान्य डिवाइस डेटा के आधार पर दिखाए जाएंगे.

    क्या इस फीचर को बंद किया जा सकता है?


    फिलहाल WhatsApp ने ऐसा कोई विकल्प नहीं दिया है जिससे यूजर Status Ads को बंद कर सकें. यानी आपको यह बदलाव स्वीकार करना ही होगा. हालांकि आने वाले समय में अगर यूजर्स की तरफ से ज्यादा प्रतिक्रिया आई, तो हो सकता है WhatsApp कुछ कस्टमाइज़ेशन विकल्प दे.

    यह भी पढ़ें: Jio लेकर आया धांसू ऑफर, 601 रुपए में 1 साल के लिए मिलेगा 5G डेटा, यहां पढ़ें पूरा प्लान