Jio लेकर आया धांसू ऑफर, 601 रुपए में 1 साल के लिए मिलेगा 5G डेटा, यहां पढ़ें पूरा प्लान

    नई दिल्ली: अगर आप भी Jio यूज़र हैं और चाहते हैं कि आपको कम कीमत में 5G डेटा मिले, तो रिलायंस जियो ने आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर निकाला है. Jio का 601 रुपए वाला प्लान आपको अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है.

    jio 601 recharge plan unlimited 5g data check details
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    नई दिल्ली: अगर आप भी Jio यूज़र हैं और चाहते हैं कि आपको कम कीमत में 5G डेटा मिले, तो रिलायंस जियो ने आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर निकाला है. Jio का 601 रुपए वाला प्लान आपको अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है, और इसे आप आसानी से खुद के लिए या फिर किसी और को गिफ्ट भी कर सकते हैं. तो चलिए, इस शानदार प्लान की पूरी डिटेल्स जानते हैं. 

    Reliance Jio 601 रुपए वाला प्रीपेड प्लान

    Jio का यह 601 रुपए वाला प्रीपेड प्लान खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो अपने मौजूदा प्लान को 5G नेटवर्क से जोड़ना चाहते हैं. इस प्लान की कीमत कम है, लेकिन फायदे ढेर सारे हैं. आपको मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, लेकिन इसके लिए एक शर्त भी है.

    क्या है शर्त?

    इस प्लान को एक्टिव करने के लिए एक शर्त है कि आपके पास पहले से 1.5GB हाई-स्पीड डेटा वाला कोई अन्य प्लान होना चाहिए. इसका मतलब है कि इस वाउचर का लाभ उन्हीं यूज़र्स को मिलेगा जिनके पास 1GB वाले प्लान नहीं हैं. अगर आपने पहले से 1899 रुपए वाला प्लान लिया है तो यह ऑफर आपके लिए नहीं है.

    कैसे करें 601 रुपए वाला वाउचर एक्टिवेट?

    सबसे पहले आपको Jio के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां अपना जियो नंबर डालें या जिसे गिफ्ट करना चाहते हैं उनका नंबर डालें. पेमेंट करते ही यह वाउचर एक्टिव हो जाएगा और आपके नंबर पर 12 वाउचर्स मिलेंगे, जिनका आप हर महीने फायदा उठा सकते हैं. आपको वाउचर रिडीम करने के लिए My Jio ऐप पर जाना होगा. ऐप में वाउचर सेक्शन में जाकर इसे रिडीम करें, और फिर अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद लें.

    क्या फायदा मिलेगा?

    इस वाउचर के साथ आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. 12 वाउचर्स मिलेंगे यानी हर महीने 1 वाउचर मिलेगा. जियो के 5G नेटवर्क पर गति का पूरा अनुभव मिलेगा. इस प्लान से जियो यूज़र्स को डेटा का बेहतरीन अनुभव बिना किसी सीमितता के मिलेगा. अगर आप 5G डेटा का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं और इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो यह प्लान आपके लिए एक शानदार विकल्प है. आपको कम कीमत में एक बेहतरीन और तेज़ 5G डेटा अनुभव मिलता है.

    ये भी पढ़ें: YouTube पर नियमों में बदलाव के बाद अब कैसे होगी कमाई? जानें क्या करें और क्या न करें